हम अमेरिका को खोना नहीं चाहते हैं : ट्रंप से तीखी बहस के बाद बोले जेलेंस्‍की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मुलाकात के बाद कहा कि वह समर्थन और अपनी यात्रा के लिए अमेरिका के आभारी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वाशिंगटन:

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ तीखी नोकझोंक के बाद कहा कि वह समर्थन और अपनी यात्रा के लिए अमेरिका के आभारी हैं. जेलेंस्‍की की अमेरिकी किसी सदमे से कम नहीं है, जब उनकी अमेरिकी राष्‍ट्रपति से न सिर्फ नोंकझोंक हुई बल्कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने अपने बयान में जेलेंस्‍की आलोचना करते हुए कहा कि जेलेंस्‍की शांति के लिए तैयार नहीं है. हालांकि जेलेंस्‍की ने कहा है कि वह एक भागीदार के रूप में अमेरिका को खोना नहीं चाहते हैं. 

ट्रंप के साथ तीखी बहस के बाद जेलेंस्‍की ने कहा कि उनका मानना ​​है कि अमेरिका के साथ यूक्रेन के रिश्‍तों को बचाया जा सकता है. उन्‍होंने कहा कि निश्चित रूप से युद्धकालीन सहयोगियों के बीच संबंध ठीक किए जा सकते हैं. 

चाहते हैं कि ट्रंप हमारे पक्ष में रहें: जेलेंस्‍की

जेलेंस्‍की ने फॉक्स न्‍यूज को बताया कि वह एक भागीदार के रूप में अमेरिका को खोना नहीं चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि ट्रंप "वास्तव में हमारे पक्ष में रहें."

बहस के बाद जेलेंस्‍की ने दिया धन्‍यवाद

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक्‍स पर लिखा, "धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद. राष्‍ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों को धन्‍यवाद. यूक्रेन को न्यायसंगत और स्थायी शांति की जरूरत है और हम ठीक उसी के लिए काम कर रहे हैं."

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जेलेंस्‍की के बीच विवाद के बाद यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिमगल ने शुक्रवार को कहा कि बिना किसी सुरक्षा गारंटी के रूस के साथ शांति संभव नहीं है. 

Advertisement

उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, "जेलेंस्की सही हैं. गारंटी के बिना शांति संभव नहीं है. गारंटी के बिना संघर्ष विराम (पूरे) यूरोपीय महाद्वीप पर रूसी कब्जे का रास्ता है." 

Topics mentioned in this article