''आपको कमांडर-इन-चीफ बनने का हक नहीं...'', निक्की हेली ने ट्रंप को दिया जवाब

निक्की हेली के पति मेजर माइकल, साउथ कैरोलिना नेशनल गार्ड के कमीशन अधिकारी हैं और वर्तमान में अफ्रीका में तैनात हैं. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों के बीच जुबानी जंग शनिवार को साउथ कैरोलिना में ट्रंप की रैली से शुरू हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रिपब्लिकन पार्टी से ट्रंप को टक्कर देने वाली निक्की हेली अकेली उम्मीदवार हैं.
वॉशिंगटन:

रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने निक्की हेली के पति का एक रैली के दौरान मजाक उड़ाया और चुनाव प्रचार में उनकी गैरमौजूदगी पर सवाल उठाया. इसके बाद भारतीय-अमेरिकी राजनेता निक्की हेली ने भी ट्रंप पर पलटवार किया. निक्की हेली ने कहा कि ''जो इंसान सैन्य परिवारों का अपमान करता है, उसे कमांडर-इन-चीफ होने का कोई अधिकार नहीं है''. 

हेली के पति मेजर माइकल हेली, नेशनल गार्ड के कमीशन अधिकारी हैं और वर्तमान में अफ्रीका में तैनात हैं. वह 218 मैनुवर एनहेंसमेंट ब्रिज का हिस्सा हैं जो हॉर्न ऑफ अफ्रीका को मदद देती है.

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों के बीच जुबानी जंग शनिवार को साउथ कैरोलिना में ट्रंप की रैली से शुरू हुई. जहां, ट्रंप ने जाने-अनजाने में निक्की के पति के बारे में सवाल करना शुरू कर दिए. उन्होंने कहा, ''उनके पति कहां हैं? ओह.. वह यहां नहीं है. उनके पति को क्या हुआ है? वह चले गए हैं.'' 

Advertisement

ट्रंप के इस बयान पर 52 वर्षीय हेली ने भी पलटवार किया है. साउथ कैरोलिना में जनता को संबोधित करते हुए हेली ने कहा, ''डोनाल्ड, अगर तुम्हें कुछ बोलना है तो मेरे मुंह पर बोलो न कि मेरे पीठ पीछे. बहस के मंच पर आओ और मेरे सामने बोलो.'' उन्होंने कहा, ''मुझे माइकल की सर्विस पर गर्व है. सभी सैन्य परिवार जानते हैं कि यह एक बलिदान है. मैं लंबे वक्त से इस तथ्य पर बात करती आ रही हूं कि हमें 75 वर्ष से अधिक उम्र के नेताओं की मानसिक योग्यता का परीक्षण कराना चाहिए''. उन्होंने कहा, ''ट्रंप का दावा है कि वो इसे पारित करेंगे लेकिन शायद वह ऐसा करें और शायद वह ऐसा न करें''.

Advertisement

हेली ने कहा, ''माइकल, अमेरिका के लिए अफ्रीका में तैनात हैं और इसके बारे में आप कुछ नहीं जानते हैं. जो व्यक्ति लगातार सैन्य परिवारों के बलिदान का अपमान करता है, उसे कमांडर-इन-चीफ होने का कोई हक नहीं है.''

Advertisement

ट्रंप के बयान की लोग कर रहे हैं आलोचना

हेली के पति पर किए गए ट्रंप के बयान की कई अन्य लोग भी जमकर आलोचना कर रहे हैं. जनरल (सेवानिवृत्त) डॉन बोल्डुक ने कहा, "केवल एक बीमार व्यक्ति ही तैनात किए गए सेवा सदस्य को पद से हटा सकता है. यह हमारे देश के प्रत्येक सैन्य परिवार का अपमान है. यह वास्तव में वह अराजकता है जिसकी हमें अमेरिका में जरूरत नहीं है." इसी बीच माइकल हेली ने भी अपने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए मीम शेयर किया. इसमें लिखा है, ''जानवरों और इंसान में केवल एक अंतर है? जानवर कभी भी किसी मूर्ख को झुंड का नेतृत्व नहीं करने देते हैं'' और इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने ट्रंप के अकाउंट को मेंशन किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
जवानों ने रोका Bijapur कांड-2, विस्फोट से पहले ही 50 KG का IED Bomb ऐसे किया डिफ्यूज
Topics mentioned in this article