'जंग शुरू आपने किया, लेकिन खत्म हम करेंगे', ईरानी सेना ने राष्ट्रपति ट्रंप को क्यों बताया 'जुआरी'

US Attacks Iran: इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के प्रवक्ता इब्राहिम जोल्फगारी ने कहा है कि अमेरिका ने सीधे युद्ध में प्रवेश किया है और उसने ईरान की "पवित्र धरती" का उल्लंघन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
US Attacks Iran: ईरान की सेना ने अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ईरान ने अमेरिका को जंग में कूदने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.
  • इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रवक्ता ने अमेरिका को युद्ध में कूदने के लिए अंजाम भुगतने को तैयार रहने को कहा
  • उन्होंने ईरान की पवित्र धरती के उल्लंघन पर अमेरिका को चेतावनी दी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ईरान ने जंग में कूदने के बाद अमेरिका (US Attacks Iran) को अंजाम भुगतने की चेतावनी दे दी है. इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के प्रवक्ता इब्राहिम जोल्फगारी ने कहा है कि अमेरिका ने सीधे युद्ध में प्रवेश किया है और उसने ईरान की "पवित्र धरती" का उल्लंघन किया है. उन्होंने अमेरिका को खुली चेतावनी दी है कि ईरान की "शक्तिशाली और टारगेटेड अभियानों" के जरिए अमेरिका को "भारी, खेदजनक और अप्रत्याशित परिणाम" का सामना करना पड़ेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति से सीधे अंग्रेजी में बात करते हुए, जोल्फगारी ने कहा: "मिस्टर ट्रंप, जुआरी! आप इस युद्ध को शुरू कर सकते हैं - लेकिन हम ही इसे खत्म करेंगे!"

जब दुनिया ईरान के जवाब का इंतजार कर रही है, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिकी हमले के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इजरायल द्वारा 13 जून को शुरू किए गए सैन्य अभियान को "एक बड़ी गलती" कहा. खामेनेई ने सोशल मीडिया पर लिखा, "जायोनी दुश्मन... को अभी सजा दी जा रही है."

उन्होंने कहा, "जायोनी दुश्मन ने बहुत बड़ी गलती की है, बहुत बड़ा अपराध किया है; उसे सजा दी जानी चाहिए और उसे सजा दी जा रही है; उसे अभी सजा दी जा रही है." खामेनेई ने हवाई हमले जैसी दिखने वाली एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर के केंद्र में एक खोपड़ी है जिसके माथे पर 'डेविड का सितारा' है - यह इजरायली झंडे पर एक प्रतीक है जो आम तौर पर यहूदी पहचान और यहूदी धर्म दोनों का प्रतिनिधित्व करता है.

वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने चीन से ईरान को होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने से रोकने में मदद करने का आग्रह किया. यह एक महत्वपूर्ण व्यापार मार्ग है, जिसके माध्यम से वैश्विक तेल उत्पादन का पांचवां हिस्सा गुजरता है. ईरान द्वारा मध्य पूर्व में अमेरिकी ठिकानों को धमकी देने के बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने विदेशों में अमेरिकियों को सावधान करते हुए दुनिया भर में अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cobra Snake Inside Lift: Noida Society लिफ्ट का दरवाज़ा खुला और सामने बैठा था कोबरा! मचा हड़कंप
Topics mentioned in this article