"आप ज़मीन हिला रहे हैं": US में भूकंप की वजह से गाजा पर संयुक्त राष्ट्र की ब्रीफिंग में रुकावट

अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर 4.8 तीव्रता के भूकंप (US Earthquake) से हिल गया, इसका केंद्र पड़ोसी राज्य न्यू जर्सी में था. हालांकि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, इन घटना में किसी के भी घायल होने या किसी को भी नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका में भूकंप से UN की बैठक में रुकावट.
नई दिल्ली:

अमेरिका के न्यू जर्सी में शुक्रवार को आए 4.8 तीव्रता के भूकंप (US Earthquake) की वजह से न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक (UN Meeting On Gaza) बाधित हो गई. भूकंप के समय पर युद्धग्रस्त गाजा की स्थिति पर सुरक्षा परिषद को जानकारी दी जा रही थी, तभी अचानक से जमीन हिलने लगी. UN की तरफ से एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में "सेव द चिल्ड्रेन" संगठन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जांटी सोएरिप्टो UN बिल्डिंग में गाजा के हालात पर सुरक्षा परिषद को जानकारी दे रही थीं, तभी अचानक राजनयिकों ने भूकंप के झटके महसूस किए.

उन्होंने पूछा, "क्या यह भूकंप है?" इस दौरान एक साथी सदस्य ने मजाक करते हुए कहा, "आप ज़मीन हिला रही हैं!"भूकंप के झटके कम होने के बाद उन्होंने आगे बोलना शुरू किया.

Advertisement

न्यूयॉर्क में  4.8 तीव्रता का भूकंप

बता दें कि अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर 4.8 तीव्रता के भूकंप से हिल गया, इसका केंद्र पड़ोसी राज्य न्यू जर्सी में था. हालांकि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, इन घटना में किसी के भी घायल होने या किसी को भी नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है. सोशल मीडिया यूजर्स ने फिलाडेल्फिया से लेकर न्यूयॉर्क तक और पूर्व में लॉन्ग आइलैंड तक भूकंप महसूस होने की बात कही. न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि भूकंप मैनहट्टन के पश्चिम में आया और इसे पूरे न्यूयॉर्क में महसूस किया गया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "मेरी टीम प्रभावितों और भूकंप से होने वाले नुकसान का आकलन कर रही है, और इसे लेकर अपडेट देते रहेंगे."

Advertisement

Advertisement

गाजा में मदद के लिए "बिखरे हुए उपाय" नाकाफी

इससे एक दिन पहले, जब इज़रायल ने संयुक्त राष्ट्र को बताया कि वह मदद बढ़ाने की परमिशन देगा, तो संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि गाजा में मदद के लिए "बिखरे हुए उपाय" नाकाफी हैं. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, "बिखरे हुए उपाय काफी नहीं है, हमें बदलाव की जरूरत है."

Advertisement

गाजा में कब से चल रहा युद्ध?

बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के इजरायल पर हमले के बाद से ही गाजा में युद्ध के हालात शुरू हो गए थे. हमास के हमले में करीब 1,170 इजरायली और विदेशी नागरिकों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे.  इस हमले के बाद से ही यहूदी देश ने जवाबी अभियान में गाजा में 33,000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली. 

ये भी पढ़ें-"भारत आतंकियों को मारने के लिए पाकिस्‍तान में भी घुसेगा, अगर..." : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

ये भी पढ़ें-अमेरिका की सख्ती के बाद इजरायल के तेवर नरम, संकटग्रस्त गाजा में मदद पहुंचाने पर सहमत

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध