'X' लाइक, रिप्लाई और रीपोस्ट के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज के तौर लेगा एक डॉलर का शुल्क

नए सब्सक्रिप्शन मॉडल को पेश करने का उद्देश्य बॉट और स्पैमर्स से मुकाबला करना है. एक्स ने कहा, यह शुल्क एक्सचेंज रेट के आधार पर अलग-अलग देशों में अलग-अलग होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'एक्स' एक नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी में
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक नए सब्सक्रिप्शन मॉडल को टेस्ट करने की तैयारी में है. इस मॉडल के तहत लाइक, रिप्लाई और रीपोस्ट जैसे बेसिक फीचर के लिए सालाना एक डॉलर चार्ज करने की तैयारी है. एक्स ने इसे लेकर एक बयान भी जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि नए सब्सक्रिप्शन को "नॉट एक बॉट" का नाम दिया है. इस नए सब्सक्रिप्शन के तहत एक्स अपने यूजर्स से अन्य खातों की पोस्ट को लाइक, रीपोस्ट या कोट करना और प्लेटफ़ॉर्म के वेब संस्करण पर पोस्ट को बुकमार्क करने के लिए पैसे चार्ज करेगा. 

रॉयटर्स के अनुसार नए सब्सक्रिप्शन मॉडल को पेश करने का उद्देश्य बॉट और स्पैमर्स से मुकाबला करना है. एक्स ने कहा, यह शुल्क एक्सचेंज रेट के आधार पर अलग-अलग देशों में अलग-अलग होगा. एक्स ने अपने बयान में कहा है कि यह सबसे पहले न्यूजीलैंड और फिलिपिन्स में उपलब्ध होगा. 

इस टेस्ट का मौजूदा यूजर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन एक्स के साथ जुड़ने वाले नए यूजर्स जो सब्सक्राइब नहीं करना चाहते वो सिर्फ पोस्ट देख, वीडियो देख और एकाउंट को फॉलो कर पाएंगे. बता दें कि पिछले साल कंपनी का अधिग्रहण करने वाले एलन मस्क के लिए बॉट एक विवादास्पद मुद्दा रहा है. जुलाई में, एक्स ने अपने यूजर बेस को लेकर "प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए" ट्वीट देखने की सीमा लागू की थी.

Featured Video Of The Day
Fateh Movie Review: क्या जंच रहा है Sonu Sood पर Heroism?
Topics mentioned in this article