दुनिया की सबसे बड़ी iPhone फैक्ट्री Foxconn ने China में मजदूरों के हंगामे के बाद मांगी माफी

चीन (China) में मौजूद Foxconn के कर्मचारियों कहा था कि उन्हें पता चला है कि कंपनी बोनस पेमेंट में देरी करना चाहता है. कुछ ने यह शिकायत भी की थी कि उन्हें कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) कर्मचारियों के साथ रहने पर मजबूर किया जा रहा है.  

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इससे पहले iPhone प्लांट में मजदूरों ने सर्विलांस कैमरे तोड़ डाले थे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मोबाइल फोन और टेक कंपनी एपल (Apple) की बड़ी सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) ने गुरुवार को कहा कि कोरोना (corona) से जूझ रहे चीन में मौजूद उसकी iPhone फैक्ट्री में नए लोगों की भर्ती के समय एक "तकनीकी खामी" आ गई. इसके बाद कंपनी में ताज़ा श्रमिक असंतोष हुआ था. रॉयटर्स की खबर के अनुसार, बुधवार को दुनिया के चीन के झेंगझोऊ शहर में स्थित उसके सबसे बड़े iPhone प्लांट में मजदूरों ने सर्विलांस कैमरे तोड़ डाले और पुलिस के साथ भिड़ गए. इस बड़े फैक्ट्री में सैकड़ों कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. चीन से बाहर आई विरोध प्रदर्शन की इस विरली तस्वीर के पीछे सख्त कोरोना पाबंदियों पर नाराज़गी और समय पर तनख्वाह नहीं मिलने को कारण बताया जा रहा है.   

कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर फैली वीडियो में कहा कि उन्हें पता चला है कि फॉक्सकॉन बोनस पेमेंट में देरी करना चाहता है. कुछ कर्मचारियों ने शिकायत की थी कि उन्हें कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों के साथ डॉरमेट्री शेयर करने पर मजबूर किया जा रहा है.  

इस पर फॉक्सकॉन (Foxconn) ने एक बयान में कहा, "हमारी टीम इस मामले को देख रही है और उसे नई भर्तियों के दौरान आई एक तकनीकी कमी का पता चला."

Advertisement

कंपनी ने बयान में आगे माफी मांगते हुए कहा, "हमारे कंप्यूटर सिस्टम में आए इनपुट एरर (Input Error) के लिए हम माफी मांगते हैं और गारंटी देते हैं कि पहले मानी गई तनख्वाह जितनी ही वास्तवित तनख्वाह रहेगी." 

Advertisement

इससे पहले खबर आई थी कि चीन (China) में आईफोन (iPhone) बनाने वाली सबसे बड़ी फैक्ट्री में कोविड लॉकडाउन (Covid Lockdown) में फंसे लाखों कर्मचारियों के साथ बेहद बुरा बर्ताव हो रहा था. ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) के कर्मचारी झांग ने बताया था कि "कोविड बबल" (Covid Bubble) को उनके उपर थोप दिया गया. 

Advertisement

स्थानीय अधिकारियों ने एपल की बड़ी सप्लायर फैक्ट्री के आसपास का इलाका अब लॉकडाउन (Lockdown) में डाल दिया है. इससे पहले कर्मचारियों के पैदल ही फैक्ट्री (Factory) से भागने की खबरें आईं थीं. फैक्ट्री में उचित मेडिकल केयर की भी कमी थी.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines April17: National Herald Case | Bihar Elections | Robert Vadra |Kunal Kamra | Tejashwi