​दुनिया के 10 सबसे अधिक आबादी वाले देशों की लिस्ट- टॉप पर भारत, तीसरे नंबर के अमेरिका से 4 गुना अधिक आबादी

​10 most populated countries in the world: भारत साल 2025 तक अनुमानित 1.46 अरब लोगों के साथ सबसे अधिक आबादी वाला देश बना रहेगा. हालांकि, देश की कुल प्रजनन दर 2.1 से घटकर 1.9 रह गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
​दुनिया के 10 सबसे अधिक आबादी वाले देशों की List
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आज विश्व जनसंख्या दिवस है. भारत की अनुमानित जनसंख्या 2025 तक 1.46 अरब रहने का अनुमान है, जो विश्व में सबसे अधिक है.
  • भारत की कुल प्रजनन दर 2.1 से घटकर 1.9 हो गई है, जो जनसंख्या वृद्धि में कमी दर्शाती है.
  • चीन की जनसंख्या लगभग 1.41 अरब है, लेकिन वहां जनसंख्या वृद्धि दर में मामूली गिरावट देखी जा रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

World Population Day 2025दुनिया में आज यानी 11 जुलाई को ‘विश्व जनसंख्या दिवस' मनाया जा रहा है. भारत साल 2025 तक अनुमानित 1.46 अरब लोगों के साथ सबसे अधिक आबादी वाला देश बना रहेगा. हालांकि, देश की कुल प्रजनन दर 2.1 से घटकर 1.9 रह गई है. पूरे दुनिया की अगर जनसंख्या की बात करें तो यह दिन-ब-दिन लगातार बढ़ रही है. वजह है कि मेडिकल फिल्ड से लेकर आम जीवन में काम आने वाली टेक्नोलॉजी और डेवलप होती जा रही है जिससे इंसानों की जीवन प्रत्याशा बढ़ रही है, वहीं कुछ देशों में प्रजनन दर में वृद्धि हो रही है. एक तरफ जनसंख्या वृद्धि के कारण आर्थिक विकास और प्रगति की काफी संभावनाएं हैं, लेकिन दूसरी तरफ आवास, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्राकृतिक संसाधनों पर दबाव जैसी महत्वपूर्ण बाधाएं भी हैं. यानी यह दो-धारी तलवार की तरह है.

चलिए आपको यहां जनसंख्या के हिसाब से ये दुनिया के टॉप 10 देश बताते हैं:

नंबर 1- भारत- 146 करोड़

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट का अनुमान है कि भारत की वर्तमान जनसंख्या 1,463.9 मिलियन है. यह चीन को पछाड़कर दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश पहले ही बन चुका है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत की जनसंख्या नीचे जाने से पहले लगभग 1.7 बिलियन तक बढ़ने की उम्मीद है.

नंबर 2- चीन- 141 करोड़

चीन की जनसंख्या 1.41 बिलियन के साथ विश्व स्तर पर दूसरे स्थान पर है, लेकिन इसकी वृद्धि में -0.23% की मामूली गिरावट देखी जा रही है. यानी यह कम हो रही है.

Advertisement

नंबर 3- संयुक्त राज्य अमेरिका- 34.7 करोड़

34.7 करोड़ लोगों की आबादी के साथ, संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व स्तर पर तीसरे स्थान पर है. इसकी जनसंख्या वृद्धि दर 0.54% है यानी जनसंख्या आगे बढ़ रही है. इसके पीछे बड़े पैमाने पर इमिग्रेशन को वजह माना जाता है. अमेरिका में लगातार बड़ी संख्या में आप्रवासी आ रहे हैं जो देश में रोजगार के बेहतर अवसर तलाश रहे हैं.

Advertisement

नंबर 4- इंडोनेशिया- 28.5 करोड़

इंडोनेशिया दुनिया का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला देश है. यहां 28.5 करोड़ लोग रहते हैं. यहां बेहतर होती स्वास्थ्य सेवा ने नवजात मृत्यु दर को कम किया है. इस दक्षिण पूर्व एशियाई देश में आबादी 0.79% के विकास दर से बढ़ रही.

Advertisement

नंबर 5- पाकिस्तान- 25.5 करोड़

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्ता की आबादी 25.5 करोड़ है. यहां जनसंख्या विकास दर 1.57% है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा में से एक है.

Advertisement

नंबर 6- नाइजीरिया- 23.7 करोड़

नाइजीरिया की  23.7 करोड़ की आबादी प्रति वर्ष 2.08% की दर से बढ़ रही है. यह अफ्रीका में सबसे अधिक आबादी वाला देश है. 

नंबर 7- ब्राजील- 21.2 करोड़

ब्राजील की जनसंख्या 21.2 करोड़ है. यहां जनसंख्या में 0.38% की धीमी वृद्धि दर देखी गई है. वैसे तो ऐतिहासिक रूप से ब्राजील में उच्च जन्म दर आम थी, लेकिन 1990 के दशक के बाद से प्रजनन दर में गिरावट आई है.

नंबर 8- बांग्लादेश- 17.5 करोड़

भारत के एक और पड़ोसी देश बांग्लादेश में  1.22% की वृद्धि दर के साथ 17.5 करोड़ लोग रहते हैं. भौगोलिक दृष्टि से एक छोटा देश होने के बावजूद, बांग्लादेश का जनसंख्या घनत्व विश्व स्तर पर सबसे अधिक में से एक है.

नंबर 9- रूस- 14.4 करोड़

रूस की अभी की आबादी 14.4 करोड़ की है लेकिन यहां कि जनसंख्या वर्षों से गिरावट में है, जिसकी वृद्धि दर -0.57% है. देश को जनसांख्यिकी के आधार पर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि देश का अधिकांश भाग बर्फ से ढका रहता है.

नंबर 10- इथियोपिया- 13.5 करोड़

इथियोपिया की जनसंख्या 13.5 करोड़ है, जो सालाना 2.58% की दर से बढ़ रही है, जो अफ्रीका में सबसे अधिक वृद्धि दर में से एक है.

यह भी पढ़ें: भारत की जनसंख्या 1.46 अरब पहुंची, लेकिन प्रजनन दर में गिरावट- UN की रिपोर्ट क्या गणित बता रही?

Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Case EXCLUSIVE: रील में दिखने वाले इनाम ने किया चौंकाने वाला खुलासा | Crime
Topics mentioned in this article