हाल ही में तीन मनोनीत सांसदों के शामिल होने से राज्यसभा में भाजपा का कुल सदस्य संख्या 102 पहुंच गई है. राष्ट्रपति मुर्मू ने उज्ज्वल निकम, हर्षवर्धन शृंगला और सदानंदन मास्टर को राज्यसभा के लिए नामित किया था. इन तीनों ने भाजपा का दामन थाम लिया, जिसके बाद राज्यसभा में भाजपा सांसदों की संख्या 100 के पार पहुंची.