तुर्किए, थाईलैंड, म्यांमार... बीते कुछ दिनों में कहां-कहां आया तेज भूकंप, रूस समेत इन देशों में कांपी धरती

पिछले कुछ दिनों में दुनियाभर में कई देशों की धरती भूकंप (Earthquake) से बुरी तरह कांप उठी है. इनमें सबसे ज्यादा झटके रूस और उसके आसपास दर्ज किए गए हैं. ताजा मामला भी रूस का ही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पिछले कुछ दिनों में कहां-कहां आया तेज भूकंप.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास 8.7 तीव्रता का भूकंप आया. जिससे सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.
  • जापान, गुआम, हवाई और अलास्का में सुनामी का खतरा देखते हुए संबंधित एजेंसियों ने चेतावनी जारी की है.
  • रूस, फिजी, भारत, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में रिक्टर स्केल पर 6 से अधिक तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

रूस की धरती भूकंप से एक बार फिर कांप उठी है. रूस का तटीय इलाका 8.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप (Russia Earthquake) से हिल गया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक यह भूकंप समुद्र के नीचे आया है. इसकी वजह से सुनामी की लहरें भी उठ रही हैं. जापान में भी सुनामी की लहरें देखी जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक रूस, जापान, गुआम, हवाई और अलास्का में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. पिछले कुछ समय में दुनियाभर के कई देशों को भूकंप ने हिलाकर रख दिया है. भारत में भी लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं लेकिन ये झटके इतने तेज नहीं रहे. पिछले 2 महीनों में दुनियाभर में कहा-कहां आया शक्तिशाली भूकंप जानें. 

ये भी पढ़ें-रूस में 8.0 तीव्रता का जोरदार भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

30 जुलाई 2025

रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास 8.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है. इसकी वजह से जापान में भी सुनामी की लहरें उठ रही है. रूस के पास उत्तरी प्रशांत महासागर में 8.7 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.  जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि भूकंप सुबह 8:25 बजे (भारत में सुबह 4.55 बजे) आया और शुरुआती तीव्रता 8.7 दर्ज की गई. एजेंसी ने पहले ही जापान के प्रशांत तट पर 1 मीटर (यार्ड) तक की सुनामी की चेतावनी जारी कर दी थी. 

30 जुलाई 2025

रूस के ही कामचटका से 147 किमी दक्षिण पूर्व में सुबह 5 बजकर 39 मिनट पर 6.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. 

Advertisement

30 जुलाई 205

रूस से 131 किमी दक्षिण पूर्व विलुचिंस्क में आज सुबह 5 बजकर 46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 रही.

Advertisement

29 जुलाई 2025

फिजी द्वीप समूह के दक्षिण में रात 11 बजकर 23 मिनट पर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 दर्ज की गई थी.

Advertisement

29 जुलाई 205

भूकंप से 29 जुलाई की रात 2 देशों की धरती कांप उठी. भारत और ऑस्ट्रेलिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं बंगाल की खाड़ी में भी जबरदस्त भूकंप दर्ज किया गया. भारत की अगर बात करें तो ये भूकंप अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया में तस्मानिया में भूकंप से लोग खौफ में आ गए.  इन जगहों पर भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2  रही थी. हालांकि किसी तरह के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement

22 जुलाई 2025

गुजरात के कच्छ में 22 जुलाई को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई थी. हालांकि यह बहुत तेज नहीं था. बढ़ती भूकंपीय गतिविधियों को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है. 

20 जुलाई 2025

रूस में 20 जुलाई, रविवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पहले रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 और फिर  6.7 माप गई थी. लेकिन इसके बाद जैसे ही 7.4 तीव्रता का भूकंप आया, USGS को चेतावनी देनी पड़ी कि खतरनाक सुनामी लहरें संभव हैं. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, रूस के सुदूर पूर्व के तट पर कई शक्तिशाली भूकंप आए, जिससे सुनामी की चेतावनी जारी की गई.

25 जुलाई 205

माता-उतु, वालिस और फ़्यूचूना से 176 किमी दक्षिण-पूर्व में 6.6 तीव्रता के भूकंप से धरती कांप उठी थी. भूकंप का केंद्र 324 किमी. गहराई पर था. 

13 जून 2025

रूस के कुरील द्वीप समूह में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 6.5 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र जमीन के 12 किलोमीटर नीचे था.बता दें कि कुरील द्वीप रूस के सुदूर पूर्वी भाग में मौजूद है. कुरील आईलैंड कामचटका के दक्षिणी हिस्से से होक्काइडो द्वीप (जापान) के उत्तरपूर्वी कोने तक 750 मील (1,200 किमी) तक फैला हुआ है.

28 मार्च 2025

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 7.7 तीव्रते के जबरदस्त भूकंप ने बहुत तबाही मचाई थी. इस आपदा में कई बड़ी इमारतें हिल गई थीं. जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप दोपहर में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था.
 भूकंप का केंद्र पड़ोसी म्यांमार में था. बैंकॉक में को एक निर्माणाधीन इमारत गिर भी गई थी.

23 अप्रैल 2025

अप्रैल महीने में भूकंप का तगड़े झटकों से  तुर्किए की धरती थर्रा गई थी. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई थी. 
तुर्किये की आपात प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक, इस्तांबुल में 6.2 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया था.यह भूकंप जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई पर था.एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र इस्तांबुल से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मरमारा सागर में था.

28 मार्च 2025

म्यांमार में मार्च में 7.7 तीव्रता के भूकंप से धरती बुरी तरह कांप गई थी. इसमें भारी तबाही हुई थी. 1,644 लोगों की जान चली गई थी और  3,400 से ज्य़ादा लोग जख्मी हुए थे. भूकंप के झटके थाईलैंड, चीन, भारत, वियतनाम और बांग्लादेश समेत कई पड़ोसी देशों में महसूस किए गए थे. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra: भंडारा में ATM से निकला जहरीला कोबरा, पैसे निकालने वालों के उड़े होश | News Headquarter