रूसी राष्ट्रपति पुतिन को सता रही कौन सी चिंता? बोले- यह हमारी नाक के नीचे हो रहा है

पुतिन ने कहा कि यह परेशान करने वाला है, ये बात वह बिना किसी व्यंग्य और बिना किसी मज़ाक के बोल रहे हैं. बेशक, संघर्ष की बहुत संभावना है, यह बढ़ रहा है, और यह हमारी नाक के नीचे हो रहा है. यह हमें सीधे प्रभावित करता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईरान-इजरायल युद्ध से चिंता में पुतिन.
नई दिल्ली:

इजरायल और ईरान के बीच की जंग से मिडल ईस्ट परेशान है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से जब पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात की चिंता है कि दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही है. रॉयटर्स की न्यूज के मुताबिक,  इस पर उन्होंने चिंता जताई. सेंट पीटर्सबर्ग में एक आर्थिक मंच पर बोलते हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि दुनिया में संघर्ष की संभावना बहुत ज्यादा है. संघर्ष लगातार बढ़ भी रहा है.

ये भी पढ़ें- Israel-Iran Attacks LIVE: इजरायल से जंग के बीच उत्तरी ईरान में भूकंप के तेज झटके, 5.1 रही तीव्रता

जो भी हो रहा इससे मैं बहुत ही चिंतित हूं

पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-ईरान के बीच के संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि ईरान में परमाणु सुविधाओं के आसपास जो कुछ हो रहा है, इससे वह बहुत ही चिंतित हैं. पुतिन उस जगह का जिक्र कर रहे थे, जहां पर रूसी एक्सपर्ट तेहरान के लिए दो नए परमाणु रिएक्टर बना रहे हैं. पुतिन ने कहा कि यह परेशान करने वाला है, ये बात वह बिना किसी व्यंग्य और बिना किसी मज़ाक के बोल रहे हैं. बेशक, संघर्ष की बहुत संभावना है, यह बढ़ रहा है, और यह हमारी नाक के नीचे हो रहा है. यह हमें सीधे प्रभावित करता है.

शांतिपूर्ण तरीकों से समाधान की जरूरत

पुतिन ने कहा कि इसके लिए, न सिर्फ हमें घटित हो रही घटनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है बल्कि सभी दिशाओं में समाधान की भी तलाश करने की जरूरत है. इसके लिए शांतिपूर्ण तरीकों से समाधान की तलाश करनी होगी. बता दें कि ईरान और इजरायल इन दिनों एक दूसरे की जान के दुश्मन बने बैठे हैं. दोनों एक दूसरे पर मिसाइलें बरसा रहे हैं. इस बात से सिर्फ ट्रंप ही नहीं पुतिन भी परेशान हैं.
 

Featured Video Of The Day
INS को बड़ी सौगात, Rajnath Singh की मौजूदगी में INS Udayagiriऔर Himgiri नेवी में Commissioned