"हम हर धमकी को गंभीरता से लेते हैं": खालिस्‍तानी आतंकवादी के वीडियो पर कनाडा

कनाडा के परिवहन मंत्री पाब्लो रोड्रिग्ज ने ओटावा में मीडिया से कहा कि हम हर खतरे को गंभीरता से लेते हैं, खासकर जब यह एयरलाइंस से संबंधित हो.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आतंकी की सिखों को चेतावनी- 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से उड़ान न भरें
ओटावा:

कनाडा में खालिस्‍तानी आतंकियों की मौजूदगी पर भारत लगातार सवाल उठाता रहा है. एएफपी की खबर के मुताबिक, एयर इंडिया को लेकर खालिस्‍तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हाल ही में दी गई धमकी को लेकर कनाडा के परिवहन मंत्री ने गुरुवार को कहा कि कनाडा पुलिस ऑनलाइन प्रसारित वीडियो में 19 नवंबर से एयर इंडिया की उड़ान नहीं भरने की चेतावनी की जांच कर रही है. परिवहन मंत्री पाब्लो रोड्रिग्ज ने ओटावा में मीडिया से कहा, "हम हर खतरे को गंभीरता से लेते हैं, खासकर जब यह एयरलाइंस से संबंधित हो." उन्होंने कहा कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस इसकी जांच कर रही है.

आतंकी की सिखों को चेतावनी- 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से उड़ान न भरें
पिछले सप्ताह ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में खालिस्तानी संगठन, सिख फॉर जस्टिस के जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू एयरलाइंस को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो में सिखों को चेतावनी देते हुए कहा, "19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से उड़ान न भरें, आपकी जान खतरे में पड़ सकती है." उन्होंने कनाडाई मीडिया से कहा कि यह कोई धमकी नहीं है, बल्कि भारतीय व्यवसायों का बहिष्कार करने का आह्वान है. कनाडा लगभग 770,000 सिखों का घर है, जो कुल जनसंख्या का लगभग दो प्रतिशत हैं.

ऐसे बढ़ी भारत-कनाडा के रिश्‍तों की खाई
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सितंबर में आरोप लगाया कि जून में वैंकूवर के पास एक कनाडाई सिख नेता की हत्या में भारतीय एजेंटों ने भूमिका निभाई थी और एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया था, जिनके बारे में माना जाता है कि उनका इस हत्या से संबंध था. भारत ने आरोप को "बेतुका" बताकर खारिज कर दिया. इस अनसुलझी हत्या के कारण भारत और कनाडा के बीच संबंधों में गिरावट आई है, और ओटावा ने सिख अलगाववादियों से जिस तरह निपटा है, उस पर भारत ने नाखुशी जताई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली में फिर दमघोंटू हवा, AQI 450 के पार | BREAKING NEWS