महात्मा गांधी के उदाहरण को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए : एंटोनियो गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुटारेस ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हिंसा के जरिए फलस्तीनी अपने हितों की बेहतर ढंग से रक्षा कर पाएंगे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस (फाइल फोटो).
संयुक्त राष्ट्र:

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटारेस ने बुधवार को कहा कि किसी को गांधी के उदाहरण को नहीं भूलना चाहिए. जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान गुटारेस ने भी महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

गुटारेस ने यहां संवाददाता सम्मेलन में फलस्तीन को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘जी20 के दौरान मैं भारत में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए भी गया था. हमें गांधी का उदाहरण नहीं भूलना चाहिए.''

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि फलस्तीनी लोगों को उनके सभी अधिकार मिलने चाहिए और द्वि-राष्ट्र समाधान के प्रयासों को कमतर करने की निंदा की जानी चाहिए.''

गुटारेस ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हिंसा के जरिए फलस्तीनी अपने हितों की बेहतर ढंग से रक्षा कर पाएंगे.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Legends Match रद्द, Harbhajan, Shikhar Dhawan, Suresh Raina ने किया बॉयकॉट | BREAKING
Topics mentioned in this article