यूक्रेन से बदला लेने के लिए किए गए हमले में हमने 600 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराया : रूस

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि क्रामटोरस्क में इमारतों पर हमला इस साल की शुरुआत में मास्को की सेना द्वारा नियंत्रित डोनेट्स्क क्षेत्र के हिस्से में मकीवका में एक रूसी बैरक पर घातक यूक्रेनी हमले का बदला था, जिसमें कम से कम 89 सैनिक मारे गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रूस ने यूक्रेन के सैनिकों को मार गिराने का किया दावा
नई दिल्ली:

यूक्रेन से युद्ध को लेकर रूस ने एक बड़ा बयान दिया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपने एक जारी बयान में कहा है कि हमने बीते दिनों यूक्रेन से बदला लेने के लिए किए गए हमले में 600 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराया है. हालांकि, रॉयटर्स ने रूसी रक्षा मंत्रालय के इस दावे की तुरंत पुष्टि नहीं कर सका है. रूस के इस दावे को लेकर यूक्रेन की तरफ से भी फौरन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पर यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामटोरस्क के मेयर ने कहा कि उनके शहर को निशाना बनाया गया था. उन्होंने इससे पहले रविवार को फेसबुक पर कहा था कि शहर की विभिन्न इमारतों पर हुए हमले में कोई नहीं मारा गया है.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि क्रामटोरस्क में इमारतों पर हमला इस साल की शुरुआत में मास्को की सेना द्वारा नियंत्रित डोनेट्स्क क्षेत्र के हिस्से में मकीवका में एक रूसी बैरक पर घातक यूक्रेनी हमले का बदला था, जिसमें कम से कम 89 सैनिक मारे गए थे.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने यूक्रेनी सैनिकों को निशाना बनाने के लिए विश्वसनीय खुफिया जानकारी का इस्तेमाल किया था. इस जानकारी के तहत हमे बताया गया था कि 700 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों को एक छात्रावास में जबकि 600 से अधिक को दूसरे में रखा गया है. 

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस जानकारी के मिलने के बाद ही हमने इन ठिकानों पर बड़ी संख्या में मिसाइल से हमले किए. इन हमलो में 600 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक मारे गए. ऐसे में अगर रूस का यह दावा सही है तो यह पिछले साल 24 फरवरी को रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराने का यह सबसे बड़ी घटना है. 

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: शपथ के बाद एक्शन में New PM Sushila Karki | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article