बर्फबारी ने बरपाया कहर, अमेरिका हाइवे पर भीषण हादसा, देखें खौफनाक वीडियो
अमेरिका के पेंसिलवेनिया में हाइवे पर सोमवार को हुए खौफनाक हादसे में कई जिंदगियां मौत की मुंह में समा गई. बताया जा रहा है कि यहां बर्फ की आंधी की वजह से एक-एक करके 50 से 60 गाड़ियां हाइवे पर टकरा गईं. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई अन्य लोग घायल हो गए. बता दें कि यह हादसा पेंसिलवेनिया (Pennsylvania highway) के शूइलकिल कंट्री (Schuylkill County) में हुआ है. हादसे के बाद से इलाके में अफरा तफरी का महौल था.
यहां देखिए वीडियो
Featured Video Of The Day
Army Day Parade 2026: दुनिया ने पहली बार देखी भारत की Bhairav Battalion | Indian Army | Jaipur














