करीबी जानकारों के COVID पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को आइसोलेट करेंगे व्लादिमीर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन खुद को आइसोलेट करेंगे. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, पुतिन के करीबी जानकारों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रूस के राष्ट्रपति पुतिन बिल्कुल स्वस्थ हैं : क्रेमलिन (फाइल फोटो)
मॉस्को:

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) खुद को आइसोलेट करेंगे. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, पुतिन के करीबी जानकारों में COVID संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पुतिन ने सेल्फ आइसोलेट होने का फैसला किया है. बताया जा रहा कि पुतिन बिल्कुल स्वस्थ हैं. राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कहर का सामना कर रही है. अब तक करोड़ों लोग इस वायरस के शिकार हो चुके हैं और लाखों लोगों की जान जा चुकी है. 

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा, "राष्ट्रपति बिल्कुल स्वस्थ हैं," उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति ने कोरोनोवायरस टेस्ट भी करवाया था. 

Featured Video Of The Day
Delhi Murder Case: बैल पर कर दिया एक और मर्डर, 17 साल के युवक की मौत से Seelampur में हड़कंप|BREAKING
Topics mentioned in this article