यूक्रेन में तीन दिन के युद्ध विराम की घोषणा, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दिया आदेश

Russia Ukraine Ceasefire: रूस ने यूक्रन में तीन दिन के युद्ध विराम की घोषणा की है. साथ ही क्रेमलिन ने कहा कि यूक्रेन द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने की स्थिति में, रूसी सशस्त्र बल पर्याप्त और प्रभावी प्रतिक्रिया देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Russia Ukraine War: बीते तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सोमवार (28 अप्रैल) को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा फैसला लिया है. राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में तीन दिन के लिए युद्ध विराम की घोषणा की है. क्रेमलिन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह मॉस्को के द्वितीय विश्व युद्ध के विजय दिवस के स्मरणोत्सव के साथ मेल खाता है. बड़ी बात है कि पुतिन की ओर से यह फैसला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप द्वारा पुतिन से गोलीबारी बंद करने और तीन साल के संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने का आग्रह के बाद लिया गया है.

मध्यस्था की कोशिश में लगा अमेरिका

कहा जा रहा कि अमेरिका रूस-यूक्रेन युद्ध को कूटनीतिक माध्यमों से समाप्त करना चाहता है. अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच एक स्थायी युद्ध विराम के लिए मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई है. लेकिन बार-बार बातचीत के बावजूद अमेरिका क्रेमलिन से कोई बड़ी रियायत हासिल करने में विफल रहा है.

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की वेटिकन में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक हुई थी. दोनों कैथोलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे थे. वहां से लौटने के बाद ट्रंप ने बेडमिंस्टर, न्यू जर्सी में रिपोर्टर्स से कहा, "यह एक खूबसूरत बैठक थी. "

Advertisement

यूक्रेन में तीन दिन के युद्ध विराम की घोषणा करते हुए क्रेमलिन ने कहा, "मानवीय विचारों के आधार पर, रूस विजय दिवस की 80वीं वर्षगांठ के दौरान युद्ध विराम की घोषणा कर रहा है."

Advertisement
यह युद्ध विराम 08 मई से 10 मई तक रहेगा. तीन दिन के युद्ध विराम पर रूस का मानना ​​है कि यूक्रेनी को इस उदाहरण का अनुसरण करना चाहिए. 

संघर्ष विराम पर रूस देगा जवाब

क्रेमलिन ने आगे बयान में कहा कि यूक्रेन द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने की स्थिति में, रूसी सशस्त्र बल पर्याप्त और प्रभावी प्रतिक्रिया देंगे. बता दें कि इससे पहले रूस की ओर से ईस्टर के मौके पर इसी तरह के 30 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा की गई थी, लेकिन दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर सैकड़ों उल्लंघनों का आरोप लगाया.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

ट्रंप-जेलेंस्की की वेटिकन वार्ता यूक्रेन में शांति ला सकती है? जानिए अगले 14 दिन अहम क्यों

नॉर्थ कोरिया ने माना- 'सेना भेजकर पुतिन की मदद की', किम जोंग को यह स्वीकार क्यों करना पड़ा?

Featured Video Of The Day
Maharashtra सरकार का बड़ा फैसला, अब Tourists की सुरक्षा के लिए बनेगा 'महाराष्ट्र पर्यटन सुरक्षा दल'