पुतिन और ट्रंप एक-दूसरे से बात करने को हुए तैयार, याद किए पुराने दिन, जानिए दोनों क्या बोले

Vladimir Putin Donald Trump Ready To Talk: डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव से पहले ही ऐलान किया था कि वो युद्ध की तरफ नहीं जाएंगे. मगर उनकी जीत के बाद रूस के ठंडे रुख ने कई सवालों को जन्म दे दिया था...अब जानिए दोनों ने क्या कहा...

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Putin Trump Talks: पुतिन और ट्रंप अगर आपस में बात करते हैं तो यूक्रंन समस्या का हल निकल सकता है.

Putin Trump Talks: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को लेकर खुद अमेरिका में एक तबका दावा करता है कि दोनों में कोई न कोई रिश्ता है. हालांकि, ट्रंप इस बात पर जोर देते रहे हैं कि इस समय अमेरिका को रूस से ज्यादा चीन से खतरा है. वो नाटो को इसीलिए गैर-जरूरी मानते हैं और अमेरिका को जंग से निकालकर अमेरिका के निर्माण में अपना समय देना चाहते हैं. अब एक बार फिर ट्रंप राष्ट्रपति बने हैं तो पुतिन को लेकर सबकी निगाहें हैं. बुधवार को रूस की तरफ से कहा गया था कि पुतिन की तरफ से अभी ट्रंप को बधाई देने की कोई योजना नहीं है. अमेरिका अमित्र देश है. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के काम को देखने के बाद ही इस बारे में कोई फैसला होगा. मगर बृहस्पतिवार को ट्रंप और पुतिन ने साफ संकेत दे दिया कि दोनों एक-दूसरे से जल्द ही बातचीत करेंगे.

कमला को पसंद करते हैं पुतिन?

दोनों नेताओं ने क्या कहा ये जानने से पहले दिलचस्प ये जान लेना होगा कि ट्रंप ने जब हिलेरी क्लिंटन को चुनाव में हराया था और पहली बार राष्ट्रपति बने थे तो उस समय अमेरिका का एक तबका ये आरोप लगा रहा था कि उन्हें रूस का समर्थन मिला है. पुतिन के संकेत पर रूस की खुफिया एजेंसियों ने अमेरिका के चुनाव में हस्तक्षेप किया. हालांकि, ट्रंप और पुतिन दोनों ने इसे बकवास करार दिया. इस बार के चुनाव में जब पुतिन से पूछा गया कि कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में से किसे वे अगला राष्ट्रपति देखना पसंद करेंगे तो पुतिन का जवाब था... कमला.

बृहस्पतिवार को रूस के दक्षिणी शहर सोची में वल्दाई फोरम में ट्रंप को लेकर पत्रकारों के सवाल पर पुतिन ने कहा, "मैं इस अवसर पर उन्हें बधाई देता हूं."  यह पूछे जाने पर कि क्या वह ट्रंप के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, रूसी नेता ने कहा, "तैयार".

पुतिन को याद आए दोस्त

तास के अनुसार, पुतिन ने आगे कहा, "मैं किसी चीज़ को बदतर बनाने की नहीं, बल्कि हर चीज़ को बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं, लेकिन आज की स्थितियां बहुत अजीब हैं. यह कोई रहस्य नहीं है कि दुनिया के कई देश हर चीज़ पर प्रभाव डालते हैं. मैक्रोन के साथ मेरे अच्छे संबंध थे, लेकिन अब वे खराब हैं. मैं स्कोल्ज़ से भी बात होती थी, लेकिन कुछ बिंदु पर उन्होंने फैसला किया कि उन्हें इसकी आवश्यकता नहीं है. मैंने पहले भी कहा है कि मेरे ट्रंप के साथ अच्छे संबंध थे. मुझे नहीं पता वह अब मुझसे बात करना चाहते हैं, या  नहीं करना चाहते हैं. मेरे बाइडेन के साथ अच्छे संबंध थे, हमने स्विट्जरलैंड में उनसे मुलाकात की, फोन पर बातचीत होती थी, हंसी-मजाक होता था."

Advertisement

ट्रंप ने पुतिन पर क्या कहा?

ट्रंप ने भी ऐलान किया है कि वह किसी भी तरह की बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने एनबीसी न्यूज को एक साक्षात्कार में बताया कि "मुझे लगता है कि हम बात करेंगे." ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बुधवार सुबह से संभवतः 70 विश्व नेताओं से बात की है, लेकिन पुतिन से अब तक बात नहीं हुई है. हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि हम बात करेंगे. 

Advertisement

फिर मचेगा बवाल?

दोनों नेताओं के इस ऐलान से पहले ही एक बार फिर ट्रंप के पुतिन कनेक्शन को लेकर अमेरिका के अखबारों और खबरिया चैनलों पर फुसफुसाहट या साफ तौर पर आवाजें सुनाई देने लगी हैं. अमेरिकी खोजी रिपोर्टर बॉब वुडवर्ड की एक नई किताब में दावा किया गया है कि ट्रंप और पुतिन ने जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद के दौरान सात बार बात की. ट्रंप ने कार्यालय में रहते हुए गुप्त रूप से रूसी नेता को तब दुर्लभ कोविड परीक्षण भेजा था. हालांकि, जो बाइडेन ने बृहस्पतिवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में दावा किया कि वो ट्रंप को शांति से सत्ता का हस्तांतरण करने जा रहे हैं. मतलब साफ है कि ट्रंप का अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने में कोई अड़चन तो नहीं है, लेकिन एक वर्ग उनपर आरोप इस बार भी लगाता रहेगा.

Advertisement

बाइडेन और हैरिस ने ट्रंप को दी जीत की बधाई, कनाडा के पीएम ट्रडो क्यों चिंतित? जानिए क्या बोले

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई