Viral Video : Queen Elizabeth के ताबूत के पास मुंह के बल गिरा रॉयल गार्ड

वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में दिखता है कि दो लोग बेहोश हुए गार्ड की मदद करने के लिए दौड़े. गिरने के कारण उसकी काली टोपी गिर गई थी जिससे उसके सफेल बाल दिखने लगे थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
महारानी के ताबूत की रक्षा करने के लिए कई गार्ड्स की तैनाती की गई है.

ब्रिटेन (UK)  पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का ताबूत बुधवार को लंदन के बकिंघम पैलेस से अपनी अंतिम यात्रा के बाद वेस्टमिंस्टर हॉल लाया गया. इस दौरान एक अजीब घटना हुई. जब महारानी एलिजाबेथ को वेस्टमिंस्टर हॉल लाया गया तब उनके पार्थिव शरीर के पास खड़े गार्ड्स में से एक बेहोश होकर गिर पड़ा. काली यूनीफॉर्म पहने इस गार्ड के गिरने की वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गई.  पहले लगा कि वो अपनी जगह से हिल रहा है. वह उस उठे हुए प्लैटफॉर्म पर खड़ा था जहां महारानी का ताबूत रखा गया था.   गार्ड पहले प्लैटफॉर्म से उतरे फिर वापस चढ कर अपनी जगह ले ली. लेकिन जब वो अचानक मुंह के बल गिरा तो देखने वालों की सांसें थम गईं.  

वीडियो में दिखता है कि दो लोग उसकी मदद करने के लिए दौड़े. गिरने के कारण उसकी काली टोपी गिर गई थी जिससे उसके सफेल बाल दिखने लगे थे. इसके बाद पुलिस और अन्य लोगों ने प्रतिक्रिया दी. बीबीसी इस आयोजन का लाइव प्रसारण कर रहा था. बीबीसी को अपना प्रसारण कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.  महारानी के ताबूत की रक्षा करने के लिए गार्ड्स लगातार तैनाती पर हैं.  

Advertisement

इससे पहले महारानी की इस शव यात्रा में महाराजा चार्ल्स तृतीय और उनके बेटे प्रिंस विलियम तथा प्रिंस हैरी भी इस दौरान ताबूत के साथ चलते दिखे.  ताबूत को महारानी के लंदन स्थित आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस से संसद भवन के वेस्टमिंस्टर हॉल में ‘लाइंग-इन-स्टेट' में रखा गया और उसके बाद सोमवार को वेस्टमिंस्टर एबे में महारानी का राजकीय तरीके से अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

Advertisement

स्थानीय समयानुसार जनता को शाम पांच बजे से उनके दर्शन की इजाजत थी और और सोमवार सुबह साढ़े छह बजे तक लोग महारानी के अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इस दौरान हजारों लोगों के कतार में लगकर महारानी के अंतिम दर्शन करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने की उम्मीद है.

Advertisement

ताबूत को महाराजा की ट्रूप रॉयल हॉर्स आर्टिलरी की घोड़ों वाली तोपगाड़ी में रखा गया और स्थानीय समयानुसार अपराह्न 2:22 बजे पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर तक का करीब दो किलोमीटर का रस्मी जुलूस शुरू हुआ।

Advertisement

इसमें महाराजा चार्ल्स तृतीय और उनके बेटे प्रिंस विलियम तथा प्रिंस हैरी भी शामिल हुए और ताबूत के साथ में चलते रहे। इस दौरान हाइड पार्क और बिग बेन से तोपों की सलामी दी गयी।

महारानी की अन्य संतान प्रिंसेस एनी और प्रिंस एंड्रयू तथा प्रिंस एडवर्ड भी तोपगाड़ी के पीछे चल रहे थे. 

टेम्स नदी के पास से गुजरने वाली वाली अंतिम यात्रा के दौरान मार्ग में हजारों लोग कतारबद्ध खड़े थे. 

वेस्टमिंस्टर हॉल में कैंटरबरी के आर्चबिशप मोस्ट रेवरेंड जस्टिन वेल्बी ने ताबूत ग्रहण किया और एक संक्षिप्त प्रार्थना सेवा की. इसमें वेस्टमिंस्टर के डीन, वैरी रेवरेंड डॉ डेविड हॉयले भी शामिल हुए.  प्रार्थना में शाही परिवार के सदस्य भी शामिल हुए. 

इसके बाद ताबूत को एक ऊंचे चबूतरे पर रखा गया.  अंतिम संस्कार से पहले ‘लाइंग-इन-स्टेट' चरण शुरू हुआ और अनेक अधिकारी इस दौरान निगरानी रखेंगे.  इस दौरान महारानी के ताबूत को चार दिन के लिए इस अवस्था में रखा जाएगा और लोग उनकी अंतिम झलक पा सकेंगे. 

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?