Viral Video : 'बेसुरा गा रहे रहे आदमी पर' गिरी बिजली...पल में बेसुध हुआ गायक

वायरल (Viral) वीडियो (Video) में दिखता है कि धमाके (Blast) की आवाज़ सुन दरवाजे से कोई भीतर आकर देखता है लेकिन वहां की हालत देख भाग जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है यह चंद सेकंड का वीडियो (Video)

गीत संगीत के कार्यक्रम (Music Program) में अक्सर हादसे की संभावना कम ही होती है लेकिन दुर्घटना (Accident) कहां घट जाए ये कहा नहीं जा सकता.  सोशल मीडिया (Social Medai) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें दो व्यक्ति एक मंच पर बैठ कर गा रहे हैं. उनके हाथों में माइक (Mike) है. तभी अचानक एक धमाका होता है और गा रहा व्यक्ति मंच पर ही गिर जाता है और उसके बगल में बैठा लड़का जैसे अपने होशो-हवास खो बैठता है. इस बीच कैमरा (Camera) ऑन रहता है और इसमें दिखता है कि धमाके के बाद हॉल में सन्नाटा छा जाता है. बेहोश पड़े शख़्स को देख उसके पास बैठ लड़का बेहद घबरा जाता है.

वीडियो में दिखता है कि गायक के साथ बैठे लड़के के हाथ में भी चोट लगी है. लेकिन फिर वहां हुए हादसे से घबरा कर वो लड़का भाग जाता है. माइक एक ओर पड़ा रह जाता है और गायक स्टेज पर बेसुध पड़ा कराहता रह जाता है. देखने में यह वीडियो किसी साउथ एशियाई देश का लग रहा है. वीडियो में धमाके के बाद गिरे गायक का चेहरा नहीं दिख पाता है. धमाके के बाद चिंगारियां उठती हैं, पीछे दीवार पर हरे रंग की लकीरें बनी हुई हैं.

धमाके की आवाज़ सुन दरवाजे से कोई भीतर आकर देखता है लेकिन वहां की हालत देख भाग जाता है. यह वीडियो रेडइट पर थंडरबोल्ट बु्द्धा अकाउंट से शेयर किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि गायक पर आकाशीय बिजली गिरी थी. इस वीडियो पर बहुत से यूजर्स ने कमेंट किए हैं. एक यूज़र लिखता है, "मुझे इसे देख कर झटका लगा." , तो दूसरे यूज़र ने इसे तीसरी दुनिया के म्यूज़िक इंस्ट्रुमेंट्स की कमी बताया.  तीसरा यूज़र लिखता है कि इसे कहते हैं एक्सट्रीम कराओके (extreme Karaoke). वहीं एक और यूज़र लिखता है, आप मानो या ना मानो, अगर आप सुर में नहीं गाओगे तो आप मारे जाओगे. यह हादसा कहां हुआ फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल पाया है लेकिन यह निश्चित है कि इस दुर्घटना में घायल हुए गायक को मेडिकल मदद की ज़रूरत पड़ी होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi पर आपत्तिजनक बयान देने वाले Mani Shankar Aiyar ने Rajiv Gandhi पर हमला क्यों बोला है?