Viral Video : 'चूहों की अजीब चाल' देख हैरत में इंटरनेट...पकड़ी एक-दूजे की पूंछ...लोगों ने ऐसे सुलझाई गुत्थी

इस वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) को 18 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और 700 से अधिक लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं. इस वीडियो पर आए कमेंट भी काफी दिलचस्प हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रही चूहों की यह अजीब चाल

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें चूहे (Rats) जैसे दिखने वाले प्राणी एक दूसरे की पूंछ पकड़े एक के पीछे एक घूमते दिख रहे हैं. इस वीडियो में दिखता है कि यह चूहे कभी इनफिनिटी (Infinity) के आकार में घूमने लगते हैं और कभी गोल घेरे में. रेडइट पर शेयर किए गए इस वीडियो को 18 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और 700 से अधिक लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं. इस वीडियो पर आए कमेंट काफी दिलचस्प हैं. इसे द इनफिनिटी रैट (the infinity rat!!) के नाम टाइटल से पोस्ट किया गया है.  इसे लेकर लोग अपना-अपना आंकलन कर रहे हैं.एक यूज़र लिखता है, यह चूहे नहीं छछूंदर हैं.

दूसरे यूज़र ने उसका समर्थन करते हुए लिखा, यह छछूंदरों का कारवां है. छछूंदरों को सही से दिखता नहीं है तो जब उनकी मां उन्हें जमीन पर लेकर आती है तो सभी अपने सामने वाले बच्चे को पकड़ कर लटक जाते हैं और उनकी मां उन्हें रास्ता दिखाती है. तीसरा यूज़र लिखता है, मैं चूहे पालता हूं, और मुझे यह बताने के लिए शुक्रिया. वर्ना इसे देखकर मुझे दुख हुआ था कि किसी बेवकूफ इंसान ने चूहे को बच्चों को एक-दूसरे से चिपका दिया है.  

वहीं एक और यूज़र ने हंसते हुए लिखा, रैट किंग (Rat kings) काफी डरावने होते हैं. चूहों का एक झुंड, जिनकी पूंछ की गांठ एक दूसरे से बंधी हुई है. यूज़र ने दावा किया कि ऐसा अपने आप हो जाता है. लेकिन इससे उन्हें चलने में दिक्तत आती है. सभी अलग दिशा में खींचते हैं. सभी को दर्द है. इसके बाद वह भूख में एक दूसरे पर आक्रमण कर देते हैं और तब इनमें से कुछ बच पाते हैं.  

Advertisement

उधर अन्य यूज़र ने कहा, यह हर साल होता है. जंगलों में गिलहरियों के रीहैब में. हर साल कम से कम एक बार ऐसी कॉल आती है कि गिलहरियां आपस में चिपक गई हैं. यह आमतौर पर पेड़ों के गोंद से होता है. हमने एक प्रोडक्ट गू गॉन पता लगाया है कि जो इन्हें अलग करने में काम आता है लेकिन आपको इन्हें बेहोश करना पड़ता है वर्ना ये मदद के लिए भी आपको करीब नहीं आने देते. यह अजीब है.  

Advertisement

छछूंदरों के बर्ताव से परिचित एक व्यक्ति लिखता है, यह आम तौर पर अपनी मां के पीछे एक लाइन में चलते हैं. लेकिन शायद इनकी मां खो गई है और यह एक दूसरे को पकड़ कर चल रहे हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: Worli से Aditya Thackeray और Baramati से Ajit Pawar आगे