Viral Video : जंगल में दिखा 2,400 फुट का सतरंगी झरना, आंखों पर विश्वास करना हुआ मुश्किल

यह वायरल वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म रेडइट पर पोस्ट किया गया है और इसे 47 हजार से अधिक बार देखा गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
यह वीडियो मूलरूप से 2017 में शूट की गई थी और एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रही है जिसमें एक बहुत बड़ा सतरंगी झरना (Rainbow Waterfall) बह रहा है. इस वीडियो को देखकर एक बार ऐसा लगता है कि इसे एडिट किया गया है. लेकिन यह कोई एडिटेड वीडियो नहीं है यह एक वास्तविक वीडियो है जो प्राकृतिक कारणों से बने नज़ारे को शूट करने में बना. यह वीडियो कुछ साल पुराना है और एक बार फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडइट पर पोस्ट किया गया है और इसे 47 हजार से अधिक बार देखा गया है. 

द न्यूज़वीक के अनुसार, यह फुटेज मूलतौर पर साल्ट लेक सिटी के एक फोटोग्राफर ग्रेग हार्लो ने शूट की थी जो आउटडोर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में माहिर हैं. यह फुटेज इस जगह पर 2017 में शूट की गई थी. यह नेशनल पार्क सर्विस का एक हिस्सा है. इसके बारे में बताया गया है कि उस दिन सुबह करीब 9 बजे बहुत तेज़ चल रही हवाओं के बीच नवंबर में बह रहे भरे हुए झरने पर पड़ रही सूरज की किरणों के कारण यह नज़ारा देखने को मिला.  

आगे पत्रिका ने लिखा है कि यह खास नजारा इससे पहले कभी नहीं देखा गया था. करीब 2,400 फुट का रेनबो वाटरफॉल देखते ही देखते वायरल हो गया. हार्लो ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर भी इस वीडियो को शेयर किया है.  

Advertisement

मेटाड्रोनवर्क पत्रिका लिखती है कि “ यह सतरंगी झरना करीब 8 मिनट तक देखा गया. हार्लो ने इसे 2019 में अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. यह नज़ारा योसेमाइट ग्लेशियर प्वाइंट से देखा गया." 

Advertisement

फोटोग्राफर का कहना है कि यह पूर्वनियोजित नहीं था. मैंने योसेमाइट में करीब 3 महीने बिताए और मैं बल भाग्यशाली रहा." 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Subsidy Rate पर जमीन को लेकर Arvind Kejriwal का PM Modi को खत, BJP ने कही ये बात
Topics mentioned in this article