Viral Video : Orangutan ने T-shirt पकड़ पर खींचा, फिर पैर भी नहीं छोड़ा

यह रिकॉर्डिंग कसांग कुलिम जू (Kasang Kulim Zoo) की है जिसने सोशल मीडिया पर चिड़ियाघर में जानवरों की हालत पर एक बहस छेड़ दी है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
इस वीडियो में दिखता है कि चिड़ियाघर में आया व्यक्ति जानवर के पिंजरे के बेहद करीब पहुंच जाता है

इंडोनेशिया (Indonesia) के एक चिड़ियाघर (Zoo) की एक वीडियो ऑनलाइन वायरल (Viral Video) हो रही है. इस वीडियो में दिखता है कि एक ऑरेंगुटान (orangutan ) एक विजिटर की टीशर्ट पकड़ कर उसे खींच लेता है. यह रिकॉर्डिंग कसांग कुलिम जू की है जिसने सोशल मीडिया पर चिड़ियाघर में जानवरों की हालत पर एक बहस छेड़ दी है. इस वीडियो में दिखता है कि एक व्यक्ति ऑरेंगुटान के पिंजरे के पास पहुंचता है. यह बंदर विजिटर की मौजूदगी को पसंद नहीं करता, उसे टीशर्ट से पकड़ कर अपने पास ताकत से खींच लेता है.

दूसरा विजिटर उसे छुड़वाने की कोशिश  करता है लेकिन ओॉरेंगुटान उसे छोड़ने से इंकार कर देता है. ऑरेंगुटान बाद में विजिटर के पैर भी पकड़ लेता है, और छोड़ता नहीं है. यह वीडियो अब  तक 13 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. चिड़ियाघर को अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक स्पष्टीकरण भी जारी करना पड़ा.  

Advertisement

अनुवादित कैप्शन में लिखा है, " कसांगकुलिम चिड़ियाघर की ओर से स्पष्टीकरण उस वीडियो के बारे में जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जो हुआ, वो दुर्भाग्यपूर्ण था. हम कसांगकुलिम चिड़ियाघर की तरफ से माफी मांगते हैं और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में ऐसा फिर कभी नहीं होगा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid Survey: High Court ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की Review Petition
Topics mentioned in this article