दुबई (Dubai) में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) के पास मौजूद एक 35 मंजिला इमारत में आग लगने का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है. यह वीडियो दुबई के डाउन-टाउन इलाके का है जो दुबई के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है. हालांकि यह आग सुबह 4 बजे से पहले बुझा ली गई और इस इमारत के निवासियों को बिना किसी चोट के सुरक्षित निकाल लिया गया. सोशल मीडिया के यूजर्स ने इस बहुमंजिला इमारत की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं. इस वीडियो में दिखता है कि इमरात के किनारे आग तेजी से आग ऊपर चढ़ रही है. यह आग 8 बुलिवर्ड वॉक टावर में लगी.
बुर्ज खलीफा के नज़दीक मौजूद इस इमारत पर आग बुझने के बाद काले निशान भी देखे गए. इंडिपेंडेंट के अनुसार, यह इमरात Emaar की है...और 8 बुलिवर्ड वॉक की सीरीज़ के कई टावर्स में से एक है. दुबई पुलिस और सिविल डिफेंस ने तुरंत इस आग को नहीं पहचाना और Emaar ने अब तक इस आग पर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.
रिपोर्ट्स ने बताया कि दुबई में पिछले कुछ दिनों में कई ऊंची इमारतों में आग लगने की घटनाएं हुई हैं. इससे दुबई में ऐसी इमारतों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.
अप्रेल में, दुबई की एक और इमरात लग्ज़री स्विसोटल अल मुरूज होटल में आग लगने की एक और घटना हुई थी, जो बुर्ज खलीफा के पास ही है, लेकिन इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई.
साल 2015 में नए साल की शाम पर द एड्रेस डाउनटाइन में भी एक बड़ी आग लगी थी. यह दुबई के सबसे आलीशान होटल और रिहायशी इमारतों में से एक है.