Viral Video : हवा में उड़ते विमान से निकली चिंगारियां...आसमान से गिरा जलता हुआ मलबा

इस घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुराने विमानों को लेकर चिंता जताई जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
उड़ान के डेढ़ घंटे बाद वापस नेवार्क हवाई अड्डे पर उतरा दुर्घटनाग्रस्त विमान ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिका (US) के नेवार्क एयरपोर्ट पर एक आम फ्लाइट खौफनाक बन गई जब  उड़ान के कुछ पल बाद ही उसके एक विंग से चिंगारियां निकलने लगीं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिखता है कि विमान से जला हुआ मलबा गिर रहा है. एयरो एक्सप्लोरर के अनुसार, यह एक यूनाइटेड एयरलाइन्स की फ्लाइट थी, जो नेवार्क से ब्राजील के साओ पाउलो जा रही थी.  इस वीडियो को देख कर सोशल मीडिया यूज़र्स सकते में आ गए हैं और वो एयरलाइन में पुराने पड़ रहे बेड़े की खराब देखभाल को इसका दोष दे रहे हैं.  

एयरो एक्सप्लोरर ने आगे कहा कि यह एयरक्राफ्ट एक बोइंग 777-200ER था. आउटलेट ने फ्लाइटरडार 24 के हवाले से बताया कि यह उड़ान के डेढ़ घंटे बाद वापस नेवार्क हवाई अड्डे पर उतरा.  

Advertisement

ट्विटर यूज़र इस फुटेज को देख अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.  

एक यूजर ने कहा, क्योंकि किसी ने अपना फोन एयरलाइन मोड पर नहीं रखा", दूसरे यूजर ने लिखा है, भयानक, लेकिन पायलट का शुक्रिया जो विमान सुरक्षित लैंड हुआ." 

Advertisement

इस घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुराने विमानों को लेकर चिंता जताई जा रही है. 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Featured Video Of The Day
North Sentinel Island: क्यों अंडमान के सेंटिनल आईलैंड पर जाना खतरे से खाली नहीं? | NDTV India
Topics mentioned in this article