Viral Video : रोड के बीच गड़े बिजली के खंबे...पाकिस्तान में "लापरवाही का बड़ा सबूत"

वीडियो में दिखता है कि बिजली के खंबे एक सीधी रेखा में नहीं लगे हैं और जहां-तहां रोड पर गड़े हुए हैं. इस कारण इस सड़क पर यात्रा करना बेहद खतरनाक हो गया है.  

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जब सर्दियों में धुंध छाएगी तब यहां एक्सीडेंट होने का खतरा और भी बढ़ जाएगा.

सड़क के बीचों-बीच गड़े  बिजली के खंबों (Electric poles in the middle of a road) को दिखाता एक वीडियो (Video) पाकिस्तान (Pakistan) में वायरल (Viral) हो रहा है. इसने ना केवल यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए बल्कि सड़क पर बिजली  के खंबे गाड़ने वाली एजेंसी को भी निशाने पर लिया है. शमा जुनेजो नाम के यूज़र ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. इस 46 सेकेंड के वीडियो में साफ तौर से दिखता है कि बिजली के खंबे टेढ़े-मेढ़े गाड़े गए हैं जो किसी भी तर्क से परे है. इस वीडियो को एक यात्री ने शूट किया था. उसने बताया था कि यह खंबे कितने खतरनाक हैं और खास कर जब सर्दियों में धुंध छाएगी तब यहां एक्सीडेंट होने का खतरा और भी बढ़ जाएगा. इस वीडियो में दिखता है कि बिजली के खंबे एक सीधी रेखा में नहीं लगे हैं और जहां-तहां रोड पर गढ़े हुए हैं. इस कारण इस सड़क पर यात्रा करना बेहद खतरनाक हो गया है.  

एक गाड़ी का ड्राइवर बताता है कि यह रोड एक मुख्य सड़क है और उसने एक जगह भी दिखाई जहां हाल ही में गाड़ी का बिजली के खंबे से एक्सीडेंट हुआ था. इसमें पूछा गया है कि यह खंबे उस्मान बुज़दार या  चौधरी परवेज़ इलाही के शासन में लगे थे? शमा जुनेजो इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्दू में पूछा है.   

Advertisement

चौधरी परवेज़ इलाही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मौजूदा मुख्यमंत्री हैं जबकि उस्मान बुज़दार यहां के पूर्व मुख्यमंत्री थे.  सोशल मीडिया यूज़र्स यह वीडियो देख गुस्से में हैं और उन्होंने इस दिक्कत को तुरंत दूर करने की अपील की है.  कई लोगों ने राज्य सरकार और प्रधानमंत्री को टैग करते हुए ट्वीट भी किया है.  

Advertisement

एक यूज़र अतहर मसूद वानी ने ट्वीट किया, " यह बात का बड़ा उदाहरण है कि कैसे पाकिस्तान हर क्षेत्र में अक्षम और गैरज़िम्मेदार है." 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ARE: महिला टीम ने वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया, पुरुष टीम को पीछे छोड़ा