Viral Video : China ने उतारे टैंक, तैनात किए जंगी जहाज़, अमेरिकी नेता Nancy Pelosi की Taiwan यात्रा को लेकर बढ़ा तनाव

सोशल मीडिया वीडियो दावा कर रहे हैं कि चीन (China) ने अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) की ताइवान (Taiwan) यात्रा का विरोध करने के लिए द्वीपीय देश के बॉर्डर के निकट बख़्तरबंद टैंक(Tanks) उतार दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Nancy Pelosi की संभावित ताइवान (Taiwan) यात्रा पर चीन (China) ने बढ़ाया तनाव

अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) की संभावित ताइवान यात्रा (Taiwan Visit) को लेकर चीन (China) की तरफ से तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर यूज़र्स ने ताइवान के निकट बॉर्डर पर बख़्तरबंद टैंक उतार दिए हैं. चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है.चीनी सोशल मीडिया हैंडल "यिन सुरा" ने एक वीडियो क्लीप पोस्ट किया है जिसमें एक व्यस्त रोड पर चीनी सैन्य वाहनों की आवाजाही को दिखाया जा रहा है.  

एक दूसरे वीडियो में एक पुल के ऊपर से लिया गया शॉट है, जिसमें सड़कों से गुजरते टैंकों को दिखाया जा रहा है. अगली वीडियो में दिखता है कि टैंकों को ट्रकों में ले जाया जा रहा है.

चीन ने चेतावनी दी है कि पेलोसी की ताइवान यात्रा के "बेहद गंभीर" परिणाम होंगे. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि "यह यात्रा किसी भी तरीके से निजी नहीं है और अगर अमेरिका इसे लेकर आगे बढ़ना चाहता है तो चीन वैध रूप से जवाबी कार्यवाही करेगा." 

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस की ओर से चीन को जरूरत से अधिक प्रतिक्रिया देने और ताइवान के पूर्व में चार युद्धक जहाज़ तैनात करने के खिलाफ चेताया है.  

चीनी और ताइवानी मीडिया ने भी युद्ध के लिए अपनी-अपनी तैयारी के बारे में बताते हुए घातक हथियारों की नुमाइश की है.  एक सोशल मीडिया यूजडर "फ्लैश" ने वीडियो शेयर की है जिसमें ताइवानी सेना की रक्षा तैयारी दिखाई गई है.  

Advertisement

इस बीच चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने एक युद्धक जहाज़ की वीडियो पोस्ट की है जिसका कैप्शन है- युद्ध के लिए तैयार! 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में नक्सली हमला, 2026 तक खत्म होगाी नक्सली समस्या?