अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) की संभावित ताइवान यात्रा (Taiwan Visit) को लेकर चीन (China) की तरफ से तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर यूज़र्स ने ताइवान के निकट बॉर्डर पर बख़्तरबंद टैंक उतार दिए हैं. चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है.चीनी सोशल मीडिया हैंडल "यिन सुरा" ने एक वीडियो क्लीप पोस्ट किया है जिसमें एक व्यस्त रोड पर चीनी सैन्य वाहनों की आवाजाही को दिखाया जा रहा है.
एक दूसरे वीडियो में एक पुल के ऊपर से लिया गया शॉट है, जिसमें सड़कों से गुजरते टैंकों को दिखाया जा रहा है. अगली वीडियो में दिखता है कि टैंकों को ट्रकों में ले जाया जा रहा है.
चीन ने चेतावनी दी है कि पेलोसी की ताइवान यात्रा के "बेहद गंभीर" परिणाम होंगे. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि "यह यात्रा किसी भी तरीके से निजी नहीं है और अगर अमेरिका इसे लेकर आगे बढ़ना चाहता है तो चीन वैध रूप से जवाबी कार्यवाही करेगा."
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस की ओर से चीन को जरूरत से अधिक प्रतिक्रिया देने और ताइवान के पूर्व में चार युद्धक जहाज़ तैनात करने के खिलाफ चेताया है.
चीनी और ताइवानी मीडिया ने भी युद्ध के लिए अपनी-अपनी तैयारी के बारे में बताते हुए घातक हथियारों की नुमाइश की है. एक सोशल मीडिया यूजडर "फ्लैश" ने वीडियो शेयर की है जिसमें ताइवानी सेना की रक्षा तैयारी दिखाई गई है.
इस बीच चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने एक युद्धक जहाज़ की वीडियो पोस्ट की है जिसका कैप्शन है- युद्ध के लिए तैयार!