एक खौफनाक वीडियो (Video) एक बार फिर सोशल मीडिया (Social Media) पर तैर रहा है. इसमें दिखता है कि एक छोटी लड़की को एक स्कूल बस करीब 1000 फीट तक घसीट कर ले जाती है. यह क्लिप शुक्रवार को यूज़र डीन ब्लंडेल ( Dean Blundell) ने शेयर किया. तब से लेकर अब तक इस वीडियो को 5 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. इस छोटी लड़की को वीडियो में स्कूल बस से उतरते हुए देखा गया जब उसका बस्ता स्कूल बस के गेट में अटक जाता है. बस चालक महिला बिना देखे ही गाड़ी चला देती है और बच्ची स्कूल बस के साथ घिसटती चली जाती है. लेकिन यह पूरी घटना बस के सर्विलांस कैमरा में कैद हो गई.
इस फुटेज को देखकर इंटरनेट यूज़र हैरानी में हैं. जबकि कुछ ने इस वीडियो क्लिप को "खौफनाक" कहा है तो कुछ पूछ रहे हैं कि ड्राइवर ने इसे कैसे नोटिस नहीं किया.
एक यूज़र लिखता है, "इसे देखना कितना मुश्किल है." दूसरे यूज़र ने लिखा, इसे देखते हुए मेरी सांसे थम गईं. तीसरे यूज़र ने लिखा, अविश्वस्नीय, मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं ईश्वर का शुक्रियादा कर सकूं कि बच्ची ठीक है. वहीं चौथे यूज़र ने लिखा, " ये ऐसे बहुत कम वीडियो में से एक है जिसे देख कर मेरे पेट में मरोड़ उठ गईं."
पिछली खबरों के अनुसार, यह घटना अमेरिका के केंटुकी में 2015 में हुई थी. हालांकि यह क्लिप पिछले साल ही रिलीज़ की गई जब इस मामले का मुकदमा चालू हुआ. हादसे के समय बच्ची केवल 6 साल की थी और वो जेफरसन काउंटी स्कूल की बस से उतर रही थी. बच्ची को इसके बाद गंभीर नर्व डैमेज की समस्या हुई और उसे पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रैस डिस्ऑर्डर (PTSD 9Post-traumatic stress disorder) भी हो गया था. बस चालक महिला को इस मामले में दोषी पया गया था. इस पूरी घटना के दौरान उसने 16 नियम तोड़े थे.