VIDEO: जब अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी ने कमला हैरिस के पति को होंठों पर चूमा...

ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा, "जिल बाइडेन ने अभी-अभी कमला हैरिस के पति को होंठों पर चूमा... कभी सोचा भी नहीं था..." एक अन्य यूज़र ने हैरानी जताते हुए कहा, "क्या जिल बाइडेन ने अभी-अभी कमला हैरिस के पति को होंठों पर चूमा...?"

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन तथा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पति डग एम्हॉफ के बीच चुंबन का वीडियो माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर वायरल हो गया...
वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी, यानी अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने मगलवार को कैपिटल हिल में स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन से पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पति डग एम्हॉफ को होंठों पर चूमा. यह ख़बर फॉक्स न्यूज़ ने रिपोर्ट की है.

देश की राजधानी में मंगलवार रात को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दूसरी बार स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन दिया, जो अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेज़ेन्टेटिव्स) बहुमत खोने के बाद पहला संबोधन था.

इसके कुछ ही देर बाद, जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन तथा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पति डग एम्हॉफ के बीच चुंबन का वीडियो माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर वायरल हो गया.

एक यूज़र ने लिखा, "जिल बाइडेन ने अभी-अभी कमला हैरिस के पति को होंठों पर चूमा... कभी सोचा भी नहीं था..." एक अन्य यूज़र ने हैरानी जताते हुए कहा, "क्या जिल बाइडेन ने अभी-अभी कमला हैरिस के पति को होंठों पर चूमा...?"

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकनों का बहुमत हो जाने के बाद विभाजित संसद में राष्ट्रपति जो बाइडेन के अहम संबोधन का यह पहला अवसर था, जिसमें उन्होंने रिपब्लिकन 'मित्रों' से सहयोग का आह्वान किया.

Advertisement

जो बाइडेन ने मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था 'धरती के किसी भी अन्य देश की' तुलना में तरक्की करने के लिए बेहतर स्थिति में है, भले ही कोविड-19 और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले की वजह से कितनी भी बाधाएं आ रही हों.

बाइडेन ने संबोधन की शुरुआत नवनिर्वाचित हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी का अभिवादन करने से की, जिसे दोनों प्रमुख पार्टियों से मिलकर काम करने के आग्रह का संकेत माना जा रहा है. राष्ट्रपति ने पहले अश्वेत पार्टी नेता तथा सदन में अल्पसंख्यक नेता हकीम जेफ्रीस का भी अभिवादन किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024: 30 Second में जानिए Maharashtra-Jharkhand में हो क्या गया?