क्रैश के वक्त कैसा था प्लेन में माहौल, क्या कर रहे थे यात्री, सामने आया भयावह VIDEO

उड़ान संख्या जे2-8243 कजाकिस्तान के अक्ताउ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कजाकिस्तान के मिनिस्ट्री ऑफ इमरजेंसी सिचुएशन (एमईएस) ने 28 लोगों के जीवित बचे होने की सूचना दी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

कजाकिस्तान से रूस जा रहा एक यात्री विमान बुधवार को अक्ताऊ शहर में हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें 38 यात्रियों की मौत हो गई. इस दौरान विमान के अंदर एक यात्री ने केबिन के हालात का वीडियो बनाया. हादसे का ये दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त विमान के आखिरी पलों को देखा जा सकता है. कैस्पियन सागर के पूर्वी तट पर तेल और गैस का केंद्र अक्ताऊ शहर के पास हुए इस दुर्घटना में अड़तीस लोग मारे गए.

वीडियो में, एक यात्री को बार-बार "अल्लाहु अकबर" कहते सुना जा सकता है. इस दौरान विमान तेजी से नीचे उतर रहा है. सीटों पर पीले ऑक्सीजन मास्क लटकते दिख रहे हैं. वहीं 'सीट बेल्ट पहनो' लाइट की धीमी दरवाज़े की घंटी, जैसी आवाज़ के बीच चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं.

Photo Credit: AP PTI

विमान कैस्पियन के पश्चिमी तट पर स्थित अज़रबैजान की राजधानी बाकू से दक्षिणी रूस के चेचन्या के ग्रोज़नी शहर के लिए उड़ान भर रहा था. अज़रबैजान एयरलाइंस ने कहा कि विमान ने अक्ताऊ से लगभग 3 किमी दूर आपातकालीन लैंडिंग की.

वहीं केबिन के अंदर लिए गए एक और वीडियो में विमान की छत का पैनल, जिसमें रीडिंग लाइटें हैं और एयर ब्लोअर है वो उल्टा दिख रहा है, साथ ही लोग मदद के लिए चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो साफ़ तौर पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद का है.

इधर अजरबैजान ने राजधानी बाकू से रूस के ग्रोंजी जा रहे एम्ब्रेयर 190 यात्री विमान हादसे में मरने वाली के सम्मान में गुरुवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने बुधवार को त्रासदी के बाद शोक दिवस मनाने के आधिकारिक आदेश पर हस्ताक्षर किए.

Advertisement

अलीयेव को उस समय दुर्घटना की खबर मिली जब वह सेंट पीटर्सबर्ग के रास्ते में रूस के हवाई क्षेत्र में थे. वह एक शिखर सम्मेलन के लिए वहां जा रहे थे. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने अपने विमान को वापस देश लौटाने का आदेश दिया.

उड़ान संख्या जे2-8243 कजाकिस्तान के अक्ताउ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कजाकिस्तान के मिनिस्ट्री ऑफ इमरजेंसी सिचुएशन (एमईएस) ने 28 लोगों के जीवित बचे होने की सूचना दी है. बचाव अभियान जारी है.

Advertisement

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अजरबैजान एयरलाइंस ने एक्स पर बताया, विमान में 62 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों सहित 67 लोग सवार थे. कजाख मीडिया ने कहा कि विमान में सवार यात्रियों में अजरबैजान के 37, रूस के 16, कजाकिस्तान के छह और किर्गिस्तान के तीन नागरिक शामिल थे.

त्रासदी का प्रारंभिक कारण विमान से पक्षी का टकराना बताया जा रहा है. एमईएस ने 52 कर्मियों और 11 यूनिट उपकरणों को उस स्थान पर भेजा, जहां विमान में आग लगी हुई थी. एम्ब्रेयर 190 विमान में 96 से 114 यात्रियों की क्षमता है, जो केबिन कॉन्फिग्रेशन के आधार पर बदलता है. विमान 4,500 किमी तक उड़ान भर सकता है.

Advertisement

फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, विमान ने तय समय से 11 मिनट पहले बाकू से उड़ान भरी. कैस्पियन सागर के ऊपर उड़ान भरते समय इसने एक आपातकालीन संकेत जारी किया.

अजरबैजानी मीडिया ने बताया कि कोहरे के कारण विमान को ग्रोजनी में उतरने की अनुमति नहीं दी गई. इस कारण उसे माखचकाला और बाद में अक्ताउ के लिए डायवर्ट कर दिया गया.

Advertisement

ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप्स ने विमान को कैस्पियन सागर के ऊपर से उड़ते हुए और चेचन्या में अपने गंतव्य की ओर जाते हुए दिखाया. जैसे ही विमान रूस की क्षेत्रीय सीमा में दाखिल हुआ, वह हवाई अड्डे के पास चक्कर लगाने लगा. इसके बाद उसने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया.

स्थानीय समयानुसार, सुबह 6.28 बजे विमान हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Featured Video Of The Day
Tehrik-i-Taliban Pakistan: जिस पाकिस्तान ने बनाया उसी की नाक में क्यों दम कर रहा TTP ?