Video: सउदी अरब के जेद्दा में F1 रेस स्‍थल के पास तेल डिपो में विस्‍फोट के बाद लगी आग

आग लगने के कारण का तुरंत पता नहीं लग सका है. सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी और सरकारी मीडिया ने हादसे की तुरंत पुष्टि नहीं की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोशल मीडिया पर आए वीडियो में धएं के गुबार के बीच प्रतियोगियों को रेसिंग जारी रखते हुए देखा जा सकता है
जेद्दा:

सऊदी अरब के जेद्दा के एक तेल डिपो में फार्मूला वन रेस के पहले भीषण आग लग गई. तेल की दिग्‍गज कंपनी Aramco के जेद्दा शहर में कई facilities हैं. इस बीच, यमन के Houthi ग्रुप ने शुक्रवार को बताया कि वह सऊदी अरब में 'बड़े सैन्‍य ऑपरेशन' को लेकर बयान जारी करेगा. सोशल मीडिया पर अग्निकांड के आए विभिन्‍न वीडियो में धुएं के गुबार में

आग लगने के कारण का तुरंत पता नहीं लग सका है. सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी और सरकारी मीडिया ने हादसे की तुरंत पुष्टि नहीं की. हालांकि यह मामला जेद्दा तेल डिपो में इसी तरह के हमले के बाद सामने आया है. इसके पहले सऊदी एयर डिफेंस सिस्‍टम ने पोर्टसिटी जाजान की ओर से लांच बैलेस्टिक रॉकेट और यमन सीमा के करीब नाजरान से लांच किए गए विस्‍फोटक से लदे ड्रोन को नष्‍ट कर दिया था.

- ये भी पढ़ें -

* साबरमती में गांधी आश्रम की पुनर्विकास योजना पर महात्मा गांधी के प्रपौत्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
* "RLD को 25 लाख वोट मिले, इतने में तो कई राज्यों में बन जाती हैं सरकारें : जयंत चौधरी
* "व्हीलचेयर पर बैठी महिला यात्री की तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए, CISF कर्मी सस्पेंड

योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार ली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के OBC वाले बयान पर सियासी घमासान, Shivraj Singh Chouhan ने किया वार | Congress
Topics mentioned in this article