अमेरिका यात्रा करने वालों को अब कोविड टेस्‍ट रिपोर्ट साथ ले जाना जरूरी नहीं

कोरोना के मामले में अमेरिका ने पिछले माह, 10 लाख मौतों के आंकड़े को पार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमेरिका जाने वाले हवाई यात्रियों को अब कोविड निगेटिव रिपोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं होगी

अमेरिका ने शु्क्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि हवाई मार्ग से उसके देश में आने वाले अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों को अब कोविड-19 निगेटिव टेस्‍ट रिपोर्ट साथ लाने की जरूरत नहीं होगी. कोविड प्रतिबंधों में रियायत देने को लेकर इसे बड़ा कदम माना जा रहा है. व्‍हाइट हाउस के सहायक प्रेस सचिव केविन मुनोज ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, टेस्‍ट रिपोर्ट की जरूरत इस सप्‍ताह से खत्‍म हो जाएगी. गौरतलब है कि ट्रेवल इंडस्‍ट्री की ओर से लगातार इस बारे में मांग की जा रही थी.   

 गौरतलब है कि इस समय यात्रा के कुछ समय पहले कराई गई निगेटिव कोविड रिपोर्ट दिखानी पड़ती थी या फिर उड़ान पर सवार होने के पहले, बीते 90 दिनों में कोरोनावायरस से उबरने का प्रमाण देना पड़ता था. मुनोज ने कहा कि यात्रा प्रतिबंध में रियायत की दिशा में टीकाकरण और इलाज पर राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के काम की अहम भूमिका रही. साथ ही कहा है कि कोरोना के मामलों में हाल की वृद्धि के बीच, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (Disease Control and Prevention)आंकड़ों के मूल्‍यांकन का काम जारी रखेगा. गौरतलब है कि कोरोना के मामले में अमेरिका ने पिछले माह, 10 लाख मौतों के आंकड़े को पार किया था. राष्‍ट्रपति बाइडेन ने शोक संतप्‍त परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए अमेरिकियों ने हरसंभव सतर्कता बरतने की अपील की थी. कोविड-19 से अमेरिका में पहली मौत फरवरी 2020 में वेस्‍ट कोस्‍ट में हुई थी. अमेरिका में मॉस्‍क को लेकर आदेश वापस लिया जा चुका है. हालांकि यहां कोरोना के रोजाना के केसों में वृद्धि देखी गई है जिसका कारण ओमिक्रॉन के नए सबवेरिएंट को माना जा रहा है. 

- ये भी पढ़ें -

* "ईरान ने पैगंबर विवाद को लेकर वेबसाइट पर फिर डाला अजीत डोभाल से जुड़ा बयान, कल किया था डिलीट
* राष्ट्रपति पद के लिए नीतीश कुमार की दावेदारी में है कितना दम?
* "पश्चिम बंगाल के विभाजन के बारे में टिप्पणी करने से दूर रहें: नड्डा की भाजपा नेताओं को नसीहत

नवी मुंबई के कुछ इलाकों में मानसून पूर्व की बारिश

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence पर Bengal BJP अध्यक्ष Sukanta Majumdar का चौंकाने वाला बयान | Mamata Banerjee
Topics mentioned in this article