‘अमेरिका टैरिफ नहीं लगाता तो चीन टिकटॉक डील पर सहमत हो गया होता’: डोनाल्ड ट्रंप

भारत में बैन हो चुका यह बेहद लोकप्रिय वीडियो-शेयरिंग ऐप अमेरिका में भी बहुत फेमस है. इसके 170 मिलियन यानी 17 करोड़ से अधिक अमेरिकी यूजर्स हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार, 6 अप्रैल को एक बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका ने पिछले हफ्ते चीन पर टैरिफ नहीं लगाया होता तो चीन टिकटॉक बेचने वाले समझौते पर सहमत हो गया होता. दरअसल अमेरिका ने तमाम देशों के साथ चीन से होने वाले आयातों पर 2 अप्रैल को अतिरिक्त 34 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया. ट्रंप ने टिकटॉक को साथ कहा है कि या तो वो किसी गैर-चीनी खरीदार को खोजे या फिर अमेरिका में प्रतिबंध का सामना करे. हालांकि टैरिफ लगाने के एक दिन बाद यानी शुक्रवार को टिकटॉक के लिए डेडलाइन बढ़ा दी, नया मालिक खोजने या कोई बीच का रास्ता निकालने के लिए 75 दिन और मिल गए.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एयरोप्लेन, एयर फोर्स वन में मीडिया से बात करते हुए कहा,, "रिपोर्ट यह है कि हमने टिकटॉक के लिए एक डील किया था, डील पूरी नहीं हुई थी लेकिन हम काफी करीब थे. फिर चीन ने टैरिफ के कारण डील बदल दिया. अगर मैंने टैरिफ में थोड़ी कटौती की, तो वे 15 मिनट में उस डील को मंजूरी दे देंगे, जो आपको टैरिफ की ताकत दिखाता है."

गौरतलब है कि भारत में बैन हो चुका यह बेहद लोकप्रिय वीडियो-शेयरिंग ऐप अमेरिका में भी बहुत फेमस है. इसके 170 मिलियन यानी 17 करोड़ से अधिक अमेरिकी यूजर्स हैं. हालांकि पिछले साल पारित एक अमेरिकी कानून से यह खतरे में है. कानून कहता है कि या तो टिकटॉक अपने चीनी मालिक बाइटडांस से अलग हो जाए या अमेरिका में यह बंद हो जाएगा.

Advertisement

ट्रंप ने जोर देकर कहा था कि उनकी सरकार टिकटॉक के लिए खरीदार ढूंढने और इसे बंद होने से बचाने के लिए एक समझौते के करीब है, जिसमें कई निवेशक शामिल होंगे, लेकिन उन्होंने बहुत कम डिटेल्स दिए. टिकटॉक की मौजूदा मालिक कंपनी बाइटडांस ने यह पुष्टि की कि वह समाधान खोजने की दिशा में अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रही है. लेकिन साथ ही यह चेतावनी दी कि डील के लिए "महत्वपूर्ण मामले" बाकी हैं. कंपनी ने कहा, "समझौता लागू नहीं किया गया है" और जो भी निर्णय लिया गया वह "चीनी कानून के तहत अनुमोदन के अधीन होगा". यानी अगर चीन का कानून मंजूरी देगा तभी कोई डील फाइनल होगी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Preet Vihar Hookah Bar Firing: दिल्ली में बार के बाहर Security Guards पर फायरिंग
Topics mentioned in this article