चीन पर 34% तो भारत पर 26%.. जानिए पाकिस्तान पर ट्रंप का 'टैरिफ मिसाइल' कितनी जोर से गिरा? Full List

US Tariff Full List: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया भर के देशों को निशाना बनाते हुए जवाबी टैरिफ की घोषणा की, जिससे वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
चीन पर 34% तो भारत पर 26%.. जानिए पाकिस्तान पर ट्रंप का 'टैरिफ मिसाइल' कितनी जोर से गिरा? Full List
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया भर के देशों को निशाना बनाते हुए जवाबी टैरिफ की घोषणा की, जिससे वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ सकता है. टैरिफ से ऑटोमोबाइल, डेयरी, स्टील और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे अलग-अलग सेक्टर को खतरा है. 78 वर्षीय राष्ट्रपति ने चीन से आयात पर 34 प्रतिशत और यूरोपीय संघ से आयात पर 20 प्रतिशत का नया टैरिफ लगाया है. यह दोनों ही अमेरिके के प्रमुख व्यापार पार्टनर हैं. साथ ही उन्होंने भारत पर 26 प्रतिशत "छूट वाले जवाबी टैरिफ" की घोषणा की.


यहां देखिए हर उस देश की लिस्ट जिसपर अमेरिका ने 10% से लेकर 49% तक के जवाबी टैरिफ लगा दिए हैं. लिस्ट में देश के नाम के साथ बाईं तरफ उस देश की ओर से अमेरिका सामानों पर लगाए जाने वाले टैरिफ के आंकड़े दिए हैं, वहीं दाएं तरफ उस देश पर अब अमेरिका की तरफ से लगाए जाने वाले टैरिफ के आंकडे़ हैं.

 

 

 

 

 

Featured Video Of The Day
Canada को धमका कर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मार्क कार्नी को हारा हुआ चुनाव कैसे जिताया?
Topics mentioned in this article