अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट का 'सुप्रीम' फैसला, गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को खत्‍म किया

कोर्ट ने वर्ष 1973 के रो बनाम वेड (Roe v Wade) के ऐतिहासिक फैसले को पलट किया जिसमें एक महिला के गर्भपात के अधिकार को सुनिश्चित किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
वॉशिंगटन:

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक बड़े फैसले में गर्भपात के अधिकार को समाप्‍त कर दिया जो अमेरिकी राजनीति के सबसे विभाजनकारी और कटु  संघर्ष वाले मुद्दों में से एक रहा है.  कोर्ट ने वर्ष 1973 के रो बनाम वेड (Roe v Wade) के ऐतिहासिक फैसले को पलट किया जिसमें एक महिला के गर्भपात के अधिकार को सुनिश्चित किया गया था और कहा कि अलग-अलग राज्‍य इस प्रक्रिया को इजाजत दे सकते हैं या प्रतिबंधित कर सकते हैं.  

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा, "संविधान गर्भपात का अधिकार प्रदान नहीं करता. Roe v Wade केस को ओवररूल कर दिया गया है और गर्भपात को विनियमित करने के अधिकार को लोगों और निर्वाचित प्रतिनिधियों को वापस कर दिया गया है. "

* 'व्यापार चौपट हो जाएगा...', फेस्टिव सीजन में डीजल वाहनों की दिल्ली में 'नो एंट्री' के आदेश से व्यापारी नाराज
* 'दिल्ली के LG और CM के बीच टकराव एक बार फिर शुरू, जानें क्या है पूरा मामला
* कानूनी दांवपेच में फंस सकता है महाराष्ट्र का सियासी घमासान, यहां समझें- कैसै?

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: मुरादाबाद-संभल के मुस्लिमों ने कैसे मनाया भारत की जीत का जश्न?
Topics mentioned in this article