अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हाल ही में हुए हमलों (US Indian Students Attack) पर व्हाइट हाउस ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि नस्ल, लिंग या किसी अन्य कारक के आधार पर हिंसा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अमेरिका इसे अस्वीकार करता है. गुरुवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक, जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनका प्रशासन इस तरह के हमलों को रोकने की कोशिश करने के लिए बहुत मेहनत कर रहा है.
ये भी पढ़ें- लेबनान हमले में बड़े हिज़्बुल्लाह कमांडर की मौत, इजराइल का दावा
भारतीयों पर बढ़ते हमलों पर अमेरिका सख्त
अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हुए हाल ही के हमले और बच्चों को अमेरिका भेजने की माता-पिता की चिंता के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से नस्ल या लिंग या धर्म या किसी अन्य कारक के आधार पर हिंसा बर्दाश्त नहीं है, अमेरिका में यह बिल्कुल अस्वीकार्य है." अमेरिका में राष्ट्रपति और उनका प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत कर रहे है कि राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर हर संभव कोशिश की जाए कि इस तरह के हमलों को विफल और बाधित किया जा सके. इस तरह के हमलों की प्लानिंग करने वालों को उचित रूप से जवाबदेह ठहराया जाएगा. "
अमेरिका में बढ़े भारतीयों पर हमले के मामले
व्हाइट हाउस का यह बयान अमेरिका में भारतीयों और भारतीय-अमेरिकियों पर बढ़ते हमलों और मौतों के बीच आया है. पुलिस ने कहा कि 7 फरवरी को, वाशिंगटन में एक हमले में चोट लगने के बाद एक 41 साल के भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया के विवेक तनेजा के रूप में हुई. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 2 फरवरी को करीब 2 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई, जिसके बाद तनेजा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन गंभीर चोट की वजह से उनको बचाया नहीं जा सका. वाशिंगटन, डीसी में मेट्रोपॉलिटन पुलिस संदिग्ध की पहचान करने और उसका पता लगाने में सार्वजनिक सहायता मांग रही है.
US में इन भारतीयों की भी हमले में मौत
वहीं 4 फरवरी को शिकागो में एक भारतीय छात्र पर हमला किया गया. घटना के बाद शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह पीड़ित सैयद मजाहिर अली के साथ-साथ भारत में उनकी पत्नी के संपर्क में है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अली को उस भयानक घटना के बारे में बताते समय खून से लथपथ देखा गया. इस बीच, सोशल मीडिया पर जारी एक और वीडियो में शिकागो की सड़कों पर तीन हमलावरों अली का पीछा करते हुए दिखाई दिए.
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, अमेरिका में श्रेयस रेड्डी नाम का एक भारतीय छात्र ओहियो के सिनसिनाटी में मृत पाया गया था. हालांकि, उसकी मौत की वजह अब तक साफ नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेड्डी लिंडर स्कूल ऑफ बिजनेस का छात्र था. टिप्पेकेनो काउंटी कोरोनर के मुताबिक, 30 जनवरी को पर्ड्यू विश्वविद्यालय का छात्र नील आचार्य कई दिनों तक लापता रहने के बाद मृत पाया गया था. इससे पहले विवेक सैनी नाम के एक भारतीय छात्र को अमेरिका के जॉर्जिया के लिथोनिया में एक स्टोर के अंदर हथौड़े से बार-बार वार करके बेरहमी से मार दिया गया था. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, लेकिन घटना की तारीख की कोई जानकारी नहीं है.