कमाल है! अमेरिका के सीनेट में लगातार 25 घंटा भाषण देता रहा यह नेता, जानें कैसे की तैयारी

डेमोक्रेटिक अमेरिकी सांसद कोरी बुकर ने मंगलवार को सीनेट के इतिहास में सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के "असंवैधानिक" कार्यों के खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शन करने के लिए 25 घंटे से अधिक समय तक अपने पैरों पर खड़े होकर भाषण दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डेमोक्रेटिक अमेरिकी सांसद कोरी बुकर ने मंगलवार को सीनेट के इतिहास में सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

आप एक बार में खड़े होकर कितनी देर तक भाषण दे सकते है? 2 घंटे या बहुत से बहुत 5 घंट? शायद वो भी मैंने ज्यादा ही बोल दिया. क्या आप मेरी बात मानोगे अगर मैं बताऊं कि अमेरिका के एक नेता ने वहां की संसद (सीनेट) के अंदर लगातार 25 घंटे से अधिक वक्त तक भाषण दिया. वो भी बिना कुर्सी पर एक सेकेंड के लिए बैठे या फिर वॉशरूम गए. कोरी बुकर नाम के इस डेमोक्रेटिक अमेरिकी सांसद ने मंगलवार को सीनेट के इतिहास में सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के "असंवैधानिक" कार्यों के खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शन करने के लिए 25 घंटे से अधिक समय तक अपने पैरों पर खड़े होकर भाषण दिया.

इससे पहले अमेरिका के अंदर रिकॉर्ड पर सबसे लंबा सीनेट भाषण साउथ कैरोलिना के स्ट्रोम थरमंड ने दिया था. उन्होंने 1957 के नागरिक अधिकार अधिनियम के खिलाफ 24 घंटे और 18 मिनट तक भाषण दिया था.

न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार बुकर सीनेट के लिए वोटिंग में चुने जाने वाले केवल चौथे अश्वेत सीनेटर हैं. उन्होंने कहा कि "हमारे महान सीनेट के मंच पर इससे पहले सबसे लंबा भाषण वह था जब मेरे जैसे लोगों को सीनेट में रहने से रोकने की कोशिश की जा रही थी (स्ट्रोम थरमंड द्वारा)."

न्यू जर्सी के 55 वर्षीय मूल निवासी बुकर ने रिकॉर्ड पार करते समय मजाक में कहा: "मैं थोड़ा और बोलना चाहता हूं और फिर मैं कुछ बायलॉजिकल अर्जेंसी (संभवत: वॉशरूम जाने) से निपटने जा रहा हूं जो मैं महसूस कर रहा हूं."

राष्ट्रपति पद के पूर्व  उम्मीदवार बुकर ने सोमवार शाम 7:00 बजे (अमेरिकी समयानुसार) चैंबर में कमान संभाली और मंगलवार रात 8:05 बजे भाषण खत्म किया. उन्होंने ट्रंप की कट्टरपंथी लागत-कटौती (कॉस्ट कटिंग) नीतियों की आलोचना की. सीनेटर ने कहा कि ट्रंप के आक्रामक तरीके से लगातार अधिक कार्यकारी शक्ति के प्रयोग से अमेरिकी लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है.

बाद में बुकर ने इस बारे में विस्तार से बताया कि उन्होंने भाषण के लिए अपने शरीर को कैसे तैयार किया. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कैपिटल में संवाददाताओं से कहा, "मेरी रणनीति खाना बंद करने की थी. मुझे लगता है कि मैंने शुक्रवार को खाना बंद कर दिया और फिर सोमवार को भाषण शुरू करने से एक रात पहले पीना बंद कर दिया."

Featured Video Of The Day
Amit Shah Full Interview: PM Modi की अनसुनी कहानी, गृह मंत्री Amit Shah की जुबानी | Rahul Kanwal
Topics mentioned in this article