24 घंटे चली मैराथन बहस और ट्राई ब्रेक...ट्रंप का 'वन बिग ब्‍यूटीफुल बिल' अमेरिकी सीनेट में हो ही गया पास 

ट्रंप के महत्वाकांक्षी कर छूट और खर्च कटौती विधेयक पर सीनेट में सोमवार को देर रात तक तीखी बहस चली. रिपब्लिकन सांसद जहां इस विधेयक के लिए समर्थन जुटाते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति ट्रंप के कर छूट और खर्च कटौती बिल को मंजूरी दी है.
  • बिल को 50-50 के वोट से उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के टाई-ब्रेकिंग वोट से पास किया गया.
  • तीन रिपब्लिकन सांसदों ने इस विधेयक का विरोध किया, जिसमें थॉम थिलिस और सुजैन कॉलिन्स शामिल हैं.
  • अब इस विधेयक को प्रतिनिधि सभा में वापस कठिन राह का सामना करना पड़ेगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
वॉशिंगटन:

अमेरिकी सीनेट (संसद का उच्च सदन) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के महत्वाकांक्षी ‘कर छूट और खर्च कटौती' बिल को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी. इस बिल को 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' के तौर पर भी जाना जाता है. रिपब्लिकन सदस्यों ने अपने तीन साथी सीनेटर और डेमोक्रेट सांसदों के कड़े विरोध के बीच इस बिल को पास कराने में सफलता हासिल की. विधेयक के पक्ष और विरोध में 50-50 मत पड़ने के बीच उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपना मत देकर इसे मंजूरी दिलाई. विधेयक का विरोध करने वाले तीन रिपब्लिकन सांसदों में थॉम थिलिस, सुजैन कॉलिन्स और केंटकी रैंड पॉल शामिल थे. 

बिल पर हुई तीखी बहस

ट्रंप के महत्वाकांक्षी कर छूट और खर्च कटौती विधेयक पर सीनेट में सोमवार को देर रात तक तीखी बहस चली. हंगामेदार सत्र के दौरान रिपब्लिकन सांसद जहां इस विधेयक के लिए समर्थन जुटाते नजर आए. वहीं, विपक्षी डेमोक्रेट सदस्य इसे गिराने के लिए पेश संशोधनों को पारित कराने का प्रयास करते रहे. साउथ डकोटा से रिपब्लिकन सीनेटर जॉन थून अपनी पार्टी के उन सदस्यों के बीच समझौता कराने के लिए प्रयास करते दिखे, जो इस बात को लेकर चिंतित थे कि 'मेडिकेड' में प्रस्तावित कटौती से लाखों लोग स्वास्थ्य बीमा से वंचित हो जाएंगे. वहीं, कुछ (सदस्यों) का मानना था कि बढ़ते राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए करों में और अधिक कटौती किए जाने की जरूरत है. 

प्रतिनिधि सभा में बड़ी चुनौती 

24 घंटे से ज्‍यादा चली मैराथन बहस और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के नाटकीय टाई-ब्रेकिंग वोट के बाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस बिल ने अमेरिकी सीनेट में एक बड़ी बाधा पार कर ली है. लेकिन अब इस विधेयक को प्रतिनिधि सभा में वापस कठिन राह का सामना करना पड़ेगा जहां ट्रंप की अपनी पार्टी के भीतर भी मतभेद गहरे हैं. अब यह विधेयक वापस प्रतिनिधि सभा (संसद का निचला सदन) की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. अमेरिकी संसद के दोनों सदनों पर नियंत्रण रखने वाले रिपब्लिकनों के लिए अब अगली चुनौती प्रतिनिधि सभा में इस विधेयक को पारित कराना है. 

Advertisement

940 पेजों का है बिल 

940 पन्नों का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट' ट्रंप के सबसे महत्वाकांक्षी विधेयकों में से एक है. रिपब्लिकन सांसद राष्ट्रपति ट्रंप की छुट्टियों की समय सीमा यानी शुक्रवार से पहले इसे मंजूरी दिलाना चाहते हैं. इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति ने देर रात जारी एक सोशल मीडिया पोस्ट में सीनेट से विधेयक को मंजूरी देने की अपील कहते हुए कहा था कि यह (विधेयक)'शायद अपनी तरह का सबसे महान और सबसे महत्वपूर्ण विधेयक है.' उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी सीनेट सदस्यों से इस 'विधेयक को पारित करने का अनुरोध किया था.' 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: थप्पड़ कांड पर महाराष्ट्र CM Devendra Fadnavis कर रहे डैमेज कंट्रोल?