अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति ट्रंप के कर छूट और खर्च कटौती बिल को मंजूरी दी है. बिल को 50-50 के वोट से उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के टाई-ब्रेकिंग वोट से पास किया गया. तीन रिपब्लिकन सांसदों ने इस विधेयक का विरोध किया, जिसमें थॉम थिलिस और सुजैन कॉलिन्स शामिल हैं. अब इस विधेयक को प्रतिनिधि सभा में वापस कठिन राह का सामना करना पड़ेगा.