अमेरिकी विदेश मंत्री ने दी चेतावनी, कहा- अन्य देशों तक भी फैल सकती है इजरायल-हमास युद्ध की आग

हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इज़रायल पर एक अभूतपूर्व हमला किया. इस हमले में करीब 1140 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश आम नागरिक थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जॉर्डन, तुर्की और ग्रीस में रुकने के बाद ब्लिंकन कतर पहुंचे थे.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को चेतावनी दी कि गाजा का युद्ध अन्य देशों तक फैल सकता है और व्यापक मध्य पूर्व में सुरक्षा को खतरा हो सकता है. ब्लिंकन ने कतर के प्रधान मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ दोहा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह क्षेत्र में गहरे तनाव का क्षण है. यह एक ऐसा संघर्ष जिसका दायरा बढ़ सकता है, जिससे और भी अधिक असुरक्षा और भी अधिक पीड़ा हो सकती है.

संघर्ष को कम करने के उद्देश्य से अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) मिडिल ईस्ट के दौरे पर हैं. इस दौरे के तहत कतर पहुंचे एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि वह इजरायली अधिकारियों से कहेंगे कि यह जरूरी है कि वे गाजा में नागरिक हताहतों को रोकने के लिए और अधिक प्रयास करें और फिलिस्तीनी नागरिकों को घर लौटने की अनुमति दी जानी चाहिए और उन पर गाजा छोड़ने के लिए दबाव नहीं डाला जाना चाहिए.

ब्लिंकन ने गाजा में अल जज़ीरा के दो पत्रकारों की मौत को "अकल्पनीय त्रासदी" कहा, जिसके लिए कतर स्थित नेटवर्क ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है.

जॉर्डन, तुर्की और ग्रीस में रुकने के बाद ब्लिंकन कतर पहुंचे थे. वह रविवार देर रात अबू धाबी गए और सोमवार को सऊदी अरब की यात्रा पर जाने वाले हैं.

बता दें हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इज़रायल पर एक अभूतपूर्व हमला किया था. इस हमले में करीब 1140 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश आम नागरिक थे. इज़रायल के अनुसार, हमास के लड़ाकों ने लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया था, जिनमें से 132 अभी भी कैद में हैं. माना जाता है कि कम से कम 24 लोग मारे गए थे.

ये भी पढ़ें- गाजा में इजरायली हमले में पत्नी सहित कई परिजन को खोने वाले पत्रकार का तीसरा बेटा भी मारा गया

Advertisement

Featured Video Of The Day
Brahmaputra Dam: China के Three Gorges Dam ने कैसे पृथ्वी के घूमने की गति कम कर दी? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article