Israel-Hamas War: हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ने शुक्रवार को कहा कि उनका ईरान समर्थित ग्रुप अमेरिकी युद्धपोतों से नहीं डरता है. लेबनान में इजरायल-हमास संघर्ष के विस्तार के लिए "सभी विकल्प" खुले हैं.
पिछले महीने हमास आतंकवादियों और इजरायल के बीच युद्ध छिड़ने के बाद अपने पहली स्पीच में ताकतवर लेबनानी शिया आंदोलन के प्रमुख ने कहा कि गाजा युद्ध के लिए अमेरिका जिम्मेदार है. वाशिंगटन फिलिस्तीनी क्षेत्र पर हमलों को रोककर क्षेत्रीय टकराव को रोक सकता है.
नसरल्लाह ने एक टेलीविजन प्रसारण में कहा, "गाजा में चल रहे युद्ध के लिए अमेरिका पूरी तरह से जिम्मेदार है, और इजरायल को केवल एक औजार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है." उन्होंने इस संघर्ष को "निर्णायक" बताया.
नसरल्लाह ने कहा कि, "जो भी क्षेत्रीय युद्ध को रोकना चाहता है, और यह अमेरिकियों को संबोधित है, उसे गाजा पर आक्रामकता तुरंत रोकनी होगी."
उन्होंने कहा, अमेरिका "आक्रामकता की समाप्ति और युद्धविराम में बाधा डाल रहा है."
हिजबुल्लाह के गढ़ बेरुत के दक्षिणी उपनगर में एक कार्यक्रम में प्रसारित बहुप्रतीक्षित भाषण के दौरान नसरल्लाह ने इजरायल को लेबनान पर हमला करने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि "हमारे लेबनानी मोर्चे पर सभी विकल्प खुले हैं."
नसरल्लाह ने अमेरिका से कहा, "भूमध्य सागर में आपके बेड़े से हम डरते नहीं हैं... आप जिस बेड़े से हमें धमकाते हैं, हम उसका सामना करने के लिए तैयार हैं."
हमास के उग्रवादियों ने सात अक्टूबर को गाजा पट्टी से इजरायल पर अभूतपूर्व हमला किया था. इसके बाद गाजा पर इजरायल के हमले से क्षेत्र में व्यापक टकराव की आशंका पैदा हो गई है.
एएफपी के अनुसार, सीमा पार झड़पों में लेबनानी पक्ष के 72 लोग मारे गए हैं. इनमें कम से कम 54 हिजबुल्लाह लड़ाके थे. अन्य मृतकों में आम नागरिक और एक रॉयटर्स का पत्रकार शामिल है. सेना ने कहा कि इजरायल की ओर से कम से कम छह सैनिक और एक नागरिक मारा गया है.
यह भी पढें -
Israel Hamas War: बंधकों की तलाश में गाजा के ऊपर निगरानी ड्रोन उड़ा रहा अमेरिका