"US में ही अपने प्रोडेक्ट्स बनाओ, वरना…" : टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने चेताया

ट्रंप ने कहा कि मैं सऊदी अरब, ओपेक से तेल की कीमतें कम करने के लिए कहूंगा, अगर तेल की कीमतें कम हुईं तो रूस-यूक्रेन युद्ध तत्काल समाप्त हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दावोस :

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के दौरान दावोस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का स्वर्णिम दौर शुरू हो गया है, हमारा देश जल्दी ही पहले से अधिक मजबूत, एकजुट और संपन्न बनेगा. उन्होंने साथ ही विश्व व्यापार जगत के नेताओं से कहा कि वे संयुक्त राज्य अमेरिका में विनिर्माण करें, अन्यथा उन्हें टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है.

ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में कहा, "आओ अमेरिका में अपना उत्पाद बनाएं और हम आपको दुनिया के किसी भी देश के सबसे कम टैक्स में से एक देंगे, लेकिन अगर आप अपना उत्पाद अमेरिका में नहीं बनाते हैं, जो आपका विशेषाधिकार है, तो बहुत सरलता से आपको टैरिफ का भुगतान करना होगा."

उन्होंने कहा कि मैं सऊदी अरब, ओपेक से तेल की कीमतें कम करने के लिए कहूंगा, अगर तेल की कीमतें कम हुईं तो रूस-यूक्रेन युद्ध तत्काल समाप्त हो जाएगा.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने चार दिनों में वह हासिल कर लिया, जो अन्य सरकारें चार साल में भी हासिल नहीं कर सकीं.

राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल के लिए उन्होंने 20 जनवरी को शपथ ग्रहण की. इसी दिन पांच दिवसीय डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक शुरू हुई थी.

ट्रंप ने कहा, “अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो गया है, हमारा देश जल्द ही पहले से अधिक मजबूत, एकजुट और समृद्ध होगा.”

Advertisement

उन्होंने कहा कि इससे पूरी दुनिया अधिक शांतिपूर्ण और समृद्ध होगी. उन्होंने उन उपायों के बारे में बात की, जिनकी उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी है और अपने दूसरे कार्यकाल में आगे जो कदम उठाएंगे.

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बाद फिलहाल शांति लेकिन वेस्ट बैंक में क्यों नहीं मान रहा है Israel? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article