भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव, लेकिन दोनों देश हल निकाल लेंगे : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने एयरफोर्स वन पर संवाददाताओं से बात करते हुए विवादित सीमा क्षेत्र में ऐतिहासिक संघर्ष का हवाला दिया और कहा कि वह दोनों देशों के नेताओं को जानते हैं. वे किसी न किसी तरह से इसका हल निकाल ही लेंगे. पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है. लेकिन हमेशा से रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान अपने बीच के संबंधों को सुलझा लेंगे। भारत के कश्मीर क्षेत्र में हुए हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. यह हमला पिछले दो दशकों में सबसे बुरा हमला था.

ट्रंप ने एयरफोर्स वन पर संवाददाताओं से बात करते हुए विवादित सीमा क्षेत्र में ऐतिहासिक संघर्ष का हवाला दिया और कहा कि वह दोनों देशों के नेताओं को जानते हैं. वे किसी न किसी तरह से इसका हल निकाल ही लेंगे. पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है. लेकिन हमेशा से रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं भारत के बहुत करीब हूं और कश्मीर में वे एक हजार साल से लड़ रहे हैं. कश्मीर एक हजार साल से चल रहा है, शायद उससे भी ज्यादा समय से. वह एक बुरा हमला था (आतंकवादी हमला). उस सीमा पर 1,500 सालों से तनाव है. यह वैसा ही रहा है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे. मैं दोनों नेताओं को जानता हूं. पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है. लेकिन हमेशा से रहा है.

मंगलवार को कश्मीर के एक पर्यटक स्थल पर 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. भारत ने कहा है कि इस हमले में पाकिस्तानी तत्व शामिल थे, जबकि इस्लामाबाद ने इस दावे को नकार दिया है.

हमले के बाद से दोनों दक्षिण एशियाई देशों के बीच संबंध खराब हो गए हैं, भारत ने महत्वपूर्ण जल बंटवारे समझौते को दरकिनार कर दिया है और पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।. उनका व्यापार भी खतरे में है. शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में ताजा तनाव की आशंका के कारण गिरावट आई. हालांकि, बाद में बाजार ने कुछ नुकसान की भरपाई कर ली.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर Parliament में महाबहस: राहुल के सवाल vs मोदी के जवाब | Shubhankar Mishra