पहलगाम आतंकी हमले की खबर सुनते ही ट्रंप ने PM मोदी को किया फोन, जानें क्या कहा

डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के लोगों को उनका पूरा समर्थन है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पहलगाम आतंकी हमले पर ट्रंप ने जताया दुख. (फाइल फोटो)

वॉशिंगटन:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से अमेरिका (Trump On Pahalgam Terrorist Attack) भी दुखी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन किया (Trump Call Pm Modi) और पहलगाम हमले पर दुख जताते हुए पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की.  इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता के लिए तैयार है. 

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने की पहलगाम हमले की निंदा, पुतिन बोले- आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े हैं

Advertisement

पीएम मोदी ने ट्रंप को कहा धन्यवाद

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत इस कायरतापूर्ण और जघन्य आतंकवादी हमले के अपराधियों और इसमें शामिल लोगों को सबक सिखाने के लिए संकल्पित है. इन लोगों को न्याय के कटघरे तक जरूर पहुंचाया जाएगा. ये जानकारी भी सूत्रों के हवाले से सामने आई है.

Advertisement

ट्रंप ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के लोगों को उनका पूरा समर्थन है. ट्रंप ने ये बातें ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहीं. उन्होंने कहा था कि कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है. आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है.वह मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.

Advertisement

Advertisement

आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत-सूत्र

बता दें कि कश्मीर के पहलगाम शहर के पास 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन पर मंगलवार दोपहर को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत की जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. साल 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में ये सबसे बड़ा हमला है. दुनियाभर के तमाम देश इस हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं.