हमने दशकों तक उसे फंड दिया और बदले में.... दावोस में NATO पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप

Davos 2026: दावोस के मंच से ट्रंप ने कहा कि नाटो ने अमेरिका के साथ बहुत अन्यायपूर्ण व्यवहार किया है. कोई इस बात से इनकार नहीं कर सकता. ट्रंप ने कहा कि कई सालों से वह नाटो के आलोचक रहे हैं, फिर भी उन्होंने नाटो की मदद किसी भी राष्ट्रपति से ज्यादा की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दावोस में ट्रंप नाटो पर भड़के
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस में नाटो पर अमेरिका के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया और इसकी आलोचना की
  • ट्रंप ने कहा कि अमेरिका दशकों तक नाटो का अधिकांश वित्तीय भार उठाता रहा है
  • उन्होंने कहा कि नाटो के हर सदस्य देश को अपनी सुरक्षा के लिए सक्षम होना चाहिए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दावोस:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस के वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अपने संबोधन के दौरान नाटो को भी जमकर सुनाया. नाटो पर भड़के ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने दशकों तक नाटो को फंड दया लेकिन उसने हमें बदले में ज्यादा नहीं दिया. उससे हमें बहुत कम मिला. जबकि उसकी सारी फंडिंग अमेरिका करता है.  ट्रंप ने कहा कि नाटो के हर सहयोगी देश का यह दायित्व है कि वह अपने क्षेत्र की रक्षा करने में सक्षम हो. सच्चाई यह है कि अमेरिका के अलावा कोई भी राष्ट्र या राष्ट्रों का समूह ग्रीनलैंड को सुरक्षित करने की स्थिति में नहीं है. हम वो महाशक्ति हैं, जिसकी शक्ति का लोग अनुमान भी नहीं लगा सकते.

ये भी पढे़ं- ग्रीनलैंड को कोई बचा नहीं सकता... वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी चेतावनी 10 बड़ी बातें

अमेरिका के साथ नाटो का व्यवहार अन्यायपूर्ण

ट्रंप ने कहा कि नाटो ने अमेरिका के साथ बहुत अन्यायपूर्ण व्यवहार किया है. कोई इस बात से इनकार नहीं कर सकता. ट्रंप ने कहा कि कई सालों से वह नाटो के आलोचक रहे हैं, फिर भी उन्होंने नाटो की मदद के लिए किसी से भी ज्यादा किया है. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी की सत्ता में आते ही उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो नाटो अस्तित्व में ही न होता. इसका बड़ा उदाहरण यूक्रेन के साथ युद्ध है. हम हजारों मील दूर हैं, एक विशाल महासागर हमें अलग करता है. यह एक ऐसा युद्ध था जो शुरू ही नहीं होना चाहिए था. गर 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में धांधली न हुई होती तो यह शुरू ही नहीं होता.

अमेरिका नाटो का पूरा खर्च उठाता था

ट्रंप ने कहा कि उनके आने से पहले, नाटो को जीडीपी का सिर्फ 2 प्रतिशत देना होता था. लेकिन फिर भी वह भुगतान नहीं कर रहा था. ज्यादातर देश कुछ भी भुगतान नहीं कर रहे थे. अमेरिका नाटो का लगभग 100 प्रतिशत खर्च उठा रहा था और उन्होंने इसे रुकवा दिया. उन्होंने कहा कि यह उचित नहीं है. लेकिन फिर, उससे भी अहम बात यह है कि उन्होंने नाटो को 5 प्रतिशत भुगतान करने के लिए राजी कर लिया और अब वह भुगतान कर रहा है. 

ट्रंप ने नाटो को पहले भी जमकर सुनाया 

ये पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने नाटो को जमकर सुनाया है. ग्रीनलैंड के मुद्दे पर वह नाटो की दलील मानने के बिल्कुल भी मूड में नहीं हैं. ट्रंप और नाटो के बीच अलग ही जंग छिड़ी हुई है. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर लिखा था, किसी शख्स या राष्ट्रपति ने नाटो के लिए उतना नहीं किया, जितना मैंने किया. अगर मैं नहीं आता तो आज नाटो नहीं होता. यह इतिहास के कूड़ेदान में  चला जाता, यह बहुत ही दुखद, लेकिन सच है.

बता दें कि ट्रंप लगातार कह रहे हैं कि अमेरिका की रक्षा जरूरतों की पूर्ति के लिए ग्रीनलैंड पर उसका कंट्रोल जरूरी है. हालांकि डेनमार्क, ग्रीनलैंड के अलावा फ्रांस भी विरोध में आ गया है.  ट्रंप की इस जिद ने नाटो सहयोगियों में चिंता पैदा कर दी है. लंबे समय से सहयोगी देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं. इसने दशकों पुराने नाटो की एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon: संभल के गैंगस्टर पर Yogi का एक्शन |Sambhal Bulldozer Action
Topics mentioned in this article