ग्रेट फ्रेंड, मिस्ड यू, यू आर ग्रेट ... अमेरिका में जब PM मोदी के मुरीद हुए डोनाल्ड ट्रंप

PM Modi- Donald Trump Meet: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी को न सिर्फ अपना अच्छा दोस्त बताया बल्कि ये भी बताया कि वे उनको कितना याद आए. पीएम मोदी के लिए कही गईं ट्रंप की ये बातें दिल जीत लेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अमेरिका में ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ.
वॉशिंगटन:

महान फ्रेंड, यू आर ग्रेट, मिस यू... ये वो शब्द हैं, जो सुनने वालों के कानों को बहुत ही अच्छे लगते हैं. जब ये शब्द किसी खास दोस्त ने कहे हों तो बात अलग ही होती है. पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (PM Modi-Donald Trump) के बीच की दोस्ती भी कुछ ऐसी ही है. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उनका स्वागत बहुत ही गर्मजोशी से किया. वह एक बार फिर से पीएम मोदी के मुरीद हो गए. उन्होंने पीएम मोदी और उनके काम के तरीके की जमकर तारीफ भी की. ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ में क्या कुछ कहां, जानिए.

ये भी पढ़ें-मुलाकातों का दौर, ट्रंप संग बंद कमरे की बैठक से लेकर सवालों के जवाब तक... 7 घंटे की पूरी कहानी

 ट्रंप ने पीएम मोदी के बारे में क्या-क्या कहा?

  1. ट्रंप ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी वाकई बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं. हर कोई उनके बारे में बात करता है. अच्छे कामकाज के लिए ट्रंप ने पीएम मोदी को बधाई भी दी. ट्रंप ने कहा कि आपसे मुलाकात होना वास्तव में सम्मान की बात है. 
  2. डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत बहुत ही गर्मजोशी के साथ किया, उनको गले से लगा लिया और कहा कि आपसे फिर से मिलकर अच्छा लगा. इस दौरान दोनों नेता एक दूसरे के साथ बहुत ही सहज नजर आए. दोनों के बीच की बॉन्डिंग साफ दिखने को मिली. ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि "हमें आपकी बहुत याद आई."
  3. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने पीएम मोदी को महान नेता बताया. उनकी इस बात से ये फिर पता चल गया कि पीएम मोदी के साथ ट्रंप की दोस्ती कितनी खास है. जब भी दोनों नेता मिलते हैं तो उनके बीच की बॉन्डिंग साफ दिखाई देती है.  
  4. राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम की प्रशंसा की और पीएम को भेंट की गई पुस्तक "अवर जर्नी टुगेदर" में लिखा - "मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट". बता दें कि इस किताब में पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती के अविस्मरणीय पलों का जिक्र है. 
  5. ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ अपनी पुरानी दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा, "मैं अपने पुराने मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस में फिर से स्वागत करते हुए रोमांचित हूं. वह बहुत ही खास व्यक्ति हैं." इस दौरान ट्रंप ने 2020 के अपने भारत दौरे को याद किया और उनके और उनकी पत्नी मैलानिया ट्रंप के साथ किए गए आदर सत्कार को याद करते हुए कहा कि वैसा ही पीएम के साथ करने में उनको भी खुशी होगी.
  6. पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को फिर से अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने की बधाई दी तो ट्रंप ने उनको अपना दोस्त कहकर संबोधित किया.  ट्रंप ने कहा कि "पीएम मोदी लंबे समय से मेरे मित्र हैं. हमारी दोस्ती बहुत अच्छी है. हम ऐसे ही मित्र बने रहेंगे. हमारे बीच के रिश्ते बहुत अच्छे हैं. हमने इन संबंधों को पहले भी बनाए रखा, अब एक बार फिर से इसकी शुरुआत की है."
  7. डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे मुझसे कहीं ज़्यादा सख्त और बेहतर वार्ताकार हैं. उनसे कोई मुकाबला ही नहीं है. बता दें कि समझौतों और बातचीत को लेकर ट्रंप ने पीएम मोदी को उनके कहीं ज्यादा बेहतर और सख्त मोलभाव करने वाला वार्ताकार बताया. 
     
Featured Video Of The Day
Eid ul Fitr 2025: दिल्ली, मुंबई से लेकर बंगाल तक, ईद पर NDTV की खास कवरेज | Eid 2025 Celebration