अमेरिका के केंटकी सिटी में फायरिंग, अबतक 5 की मौत, 6 अस्पताल में भर्ती : पुलिस

अमेरिका में हाल के दिनों में फायरिंग की कई घटनाएं हुई है. केंटकी सिटी में हुई घटना के कुछ ही दिन पहले नैशविले के एक प्राथमिक विद्यालय में एक महिला हमलावर ने 6 लोगों की हत्या कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अमेरिका के केंटकी सिटी में फायरिंग की एक घटना में अबतक 5 लोगों की मौत हो गई है और 6 अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लुइसविले पुलिस के एक प्रवक्ता ने एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि घायलों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है, साथ ही एक अन्य ट्वीट में बताया गया है कि संदिग्ध शूटर को मार गिराया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अब आम लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है.

बताते चलें कि घटना को लेकर गवर्नर एंडी बेशियर ने पहले ट्वीट किया था कि वह घटनास्थल की ओर जा रहे हैं, उन्होंने लिखा था कि कृपया सभी प्रभावित परिवारों और लुइसविले शहर के लिए प्रार्थना करें.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में अमेरिका में कई फायरिंग की घटनाएं हुई है. कुछ ही दिन पहले  नैशविले के एक प्राथमिक विद्यालय एक महिला हमलावर ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था.  अधिकारियों और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस घटना में तीन बच्चों समेत 6 की मौत हो गई थी. जिस स्कूल में यह घटना हुई है वो एक प्री स्कूल था. इसमें पढ़ने वाले सभी बच्चे 12 साल से कम उम्र के थे.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Khan Sir Raksha Bandhan Special: हजारों बहनों का 1 भाई, खान सर का सबसे बड़ा रक्षाबंधन! | Patna
Topics mentioned in this article