अमेरिका के केंटकी सिटी में फायरिंग की एक घटना में अबतक 5 लोगों की मौत हो गई है और 6 अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लुइसविले पुलिस के एक प्रवक्ता ने एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि घायलों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है, साथ ही एक अन्य ट्वीट में बताया गया है कि संदिग्ध शूटर को मार गिराया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अब आम लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है.
बताते चलें कि घटना को लेकर गवर्नर एंडी बेशियर ने पहले ट्वीट किया था कि वह घटनास्थल की ओर जा रहे हैं, उन्होंने लिखा था कि कृपया सभी प्रभावित परिवारों और लुइसविले शहर के लिए प्रार्थना करें.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में अमेरिका में कई फायरिंग की घटनाएं हुई है. कुछ ही दिन पहले नैशविले के एक प्राथमिक विद्यालय एक महिला हमलावर ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. अधिकारियों और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस घटना में तीन बच्चों समेत 6 की मौत हो गई थी. जिस स्कूल में यह घटना हुई है वो एक प्री स्कूल था. इसमें पढ़ने वाले सभी बच्चे 12 साल से कम उम्र के थे.
ये भी पढ़ें-