अमेरिकी पुलिस ने सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहचान की

Salman Rushdie Attacked: अपनी किताब 'द सैटेनिक वर्सेज' को लेकर जान से मारने की धमकियों का सामना करने वाले सलमान रुश्दी पर शुक्रवार को पश्चिमी न्यूयॉर्क स्टेट में एक कार्यक्रम में मंच पर छुरे से हमला किया गया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रख्यात लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयार्क में एक कार्यक्रम में हमला हुआ है.
वाशिंगटन:

न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस ने सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहचान फेयरव्यू, न्यूजर्सी के 24 वर्षीय हादी मटर के रूप में की है. हालांकि इस वारदात के पीछे उसका क्या मकसद था, यह अभी पता नहीं चल सका है.

स्टेट पुलिस ट्रूप कमांडर मेजर यूजीन जे स्टैनिज़ेव्स्की ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, "संदिग्ध की पहचान फेयरव्यू, न्यू जर्सी के 24 वर्षीय हादी मटर के रूप में हुई है. 75 वर्षीय सलमान रुश्दी और हेनरी रीज़ संस्था के मंच पर पहुंचे ही थे कि उसके तुरंत बाद संदिग्ध मंच पर आ गया और कम से कम एक बार गर्दन में और कम से कम एक बार पेट पर हमला किया."

पुलिस ने आगे कहा कि संस्था के कई सदस्यों और दर्शकों ने तुरंत सक्रियता से संदिग्ध को पकड़ लिया.

मेजर स्टैनिज़ेव्स्की ने कहा, मौजूद लोगों में से एक डॉक्टर ने छुरा घोंपने के बाद "तुरंत रुश्दी का प्राथमिक उपचार किया." अधिकारियों ने संदिग्ध के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी.

सलमान रुश्दी, जिन्हें अपनी किताब 'द सैटेनिक वर्सेज' के लिए जान से मारने की धमकी का सामना करना पड़ा था, पर पश्चिमी न्यूयॉर्क स्टेट में मंच पर छुरे से हमला किया गया. 

Advertisement

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा था कि लेखक जीवित हैं और उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि "वह जीवित हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है, एयरलिफ्ट किया गया है ... इवेंट मॉडरेटर पर भी हमला किया गया था; उनका एक स्थानीय अस्पताल में उपचार हो रहा है." 

Advertisement

न्यूयॉर्क राज्य पुलिस ने एक बयान में कहा कि चौटाउक्वा में चौटाउक्वा इंस्टीट्यूट में एक भाषण कार्यक्रम से पहले एक संदिग्ध व्यक्ति मंच पर आया और रुश्दी पर हमला किया.

Advertisement

पुलिस ने कहा है कि लेखक की गर्दन पर चाकू से वार किया गया था. उनको हेलीकॉप्टर से एक क्षेत्रीय अस्पताल में ले जाया गया. एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि घटना के दौरान रुश्दी का इंटरव्यू करने वाले पर भी हमला किया गया. उनको सिर में मामूली चोट आई हैं.

बयान में कहा गया है, "स्टेट पुलिस न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा संस्थान में एक भाषण कार्यक्रम से पहले लेखक सलमान रुश्दी पर हुए हमले की जांच कर रही है."

गौरतलब है कि लेखक सलमान रुश्दी सन 1981 में अपने दूसरे उपन्यास "मिडनाइट्स चिल्ड्रन" के साथ सुर्खियों में आए थे. इस किताब में स्वतंत्रता के बाद के भारत के चित्रण के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा और ब्रिटेन के प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

इसके बाद साल 1988 में आई उनकी पुस्तक "द सैटेनिक वर्सेज" ने कल्पना से परे दुनिया का ध्यान आकर्षित किया क्योंकि इस लेखन को लेकर ईरानी क्रांतिकारी नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी ने उनकी मौत का फतवा जारी किया था. इस उपन्यास को कुछ मुसलमानों ने पैगंबर मोहम्मद का अपमान माना था.

सलमान रुश्‍दी के गले पर चाकू से हमला, हेलीकॉप्‍टर से पहुंचाया अस्‍पताल

Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने
Topics mentioned in this article