5 hours ago

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ने एक बार फिर दिल का दर्द बयां किया है कि उन्‍होंने 8 युद्ध रुकवाए, लेकिन फिर भी उन्‍हें शांति का नोबेल पुरस्‍कार नहीं मिला. इसके साथ ही ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. हालांकि, भारत ने कहा है कि हम अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर निर्णय ले रहे हैं. ट्रंप ने एक बार फिर पीएम मोदी को अच्‍छा दोस्‍त बताया है. इधर, पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच जंग फिलहाल थम गई है. दोनों 48 घंटों के लिए युद्धविराम के लिए तैयार हो गए हैं. अफगानिस्‍तान का कहना है कि पाकिस्‍तान ने जंग रोकने की गुहार लगाई थी, तब वह राजी हुआ है. ब्राजील के उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन दो दिनों के भारत दौरे पर पहुंचे हैं. ब्राजील के उपराष्ट्रपति और विकास, उद्योग, व्यापार और सेवा मंत्री गेराल्डो अल्कमिन गुरुवार को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से व्यापार मंत्रिस्तरीय समीक्षा बैठक के उद्घाटन के लिए मुलाकात करेंगे.

World LIVE News Updates... 
 

Oct 16, 2025 12:09 (IST)

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के लिए रूसी तेल महत्‍वपूर्ण: रूस

रूस का कहना है कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के लिए रूस से तेल खरीदना बेहद महत्‍वपूर्ण है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने दावा किया था कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बाजार की परिस्थितियों के अनुरूप पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति के स्रोत को व्यापक और विविध बना रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अस्थिर ऊर्जा परिदृश्य में भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना सरकार की निरंतर प्राथमिकता रही है. 

Oct 16, 2025 12:09 (IST)

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के लिए रूसी तेल महत्‍वपूर्ण: रूस

रूस का कहना है कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के लिए रूस से तेल खरीदना बेहद महत्‍वपूर्ण है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने दावा किया था कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बाजार की परिस्थितियों के अनुरूप पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति के स्रोत को व्यापक और विविध बना रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अस्थिर ऊर्जा परिदृश्य में भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना सरकार की निरंतर प्राथमिकता रही है. 

Oct 16, 2025 10:56 (IST)

राष्ट्रपति ट्रंप ने वेनेजुएला में सीआईए ऑपरेशन को दी मंजूरी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में अमेरिकी केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) को सीक्रेट ऑपरेशन चलाने की मंजूरी दे दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले पर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का रिएक्शन भी सामने आया. वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने ट्रंप के फैसले की कड़ी निंदा की. बुधवार (स्थानीय समय) को व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए, राष्ट्रपति ट्रंप ने कराकस पर कैदियों और मानसिक रोगियों को अवैध रूप से अमेरिका में घुसने और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की तस्करी करने का आरोप लगाया.

Oct 16, 2025 10:52 (IST)

अमेरिका ने भारत पर लगाया है 50% टैरिफ

अमेरिका ने इस साल पहले जुलाई में 25 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया. फिर अगस्‍त में रूस से तेल खरीदने के जुर्माने के तौर पर 25 फीसदी अतिरिक्‍त टैरिफ लगा दिया था. इसकी वजह से भारत पर कुल टैरिफ 50 फीसदी तक पहुंच गया. ट्रंप का कहना है कि भारत के जरिए वह रूस पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. 

Featured Video Of The Day
Indore Horror: इंदौर में हुई दर्दनाक घटना, किस वजह से 30 किन्नरों को पीना पड़ा जहर | Breaking News
Topics mentioned in this article