जिल बाइडेन ने यूक्रेन की पहली महिला ओलेना ज़ेलेंस्का से मुलाकात की.
कीव:
अमेरिका की फर्स्ट लेडी, यानी राष्ट्रपति बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन यूक्रेन की अघोषित यात्रा कर रही हैं. एएफपी ने व्हाइट हाउस के हवाले से यह खबर दी है. समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक जिल बाइडेन ने रूस के आक्रमण के बीच अपने लोगों के लिए समर्थन दिखाने के लिए रविवार को यूक्रेन की अघोषित यात्रा की.
यूक्रेन में जिल बाइडेन ने एक स्कूल का दौरा किया, जिसका कि एक अस्थायी आश्रय के रूप में उपयोग किया जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने यूक्रेन की पहली महिला ओलेना ज़ेलेंस्का से मुलाकात की.
जिल बाइडेन ने कहा, "मैंने सोचा कि यूक्रेन के लोगों को यह दिखाना महत्वपूर्ण है कि इस युद्ध को रोकना है. यह युद्ध क्रूरतापूर्ण रहा है. अमेरिका के लोग यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हैं."
Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Prashant Kishor का सियासी गणित, Bihar में बैठेगा फिट? | Sawaal India Ka