अमेरिका में फिर बवाल- ट्रंप की पुलिस ने अप्रवासी को मारी गोली, महिला की जान लेने के ठीक 7 दिन बाद एक्शन

US: यह घटना भी मिनियापोलिस में हुई जहां ठीक एक हफ्ते पहले यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के एक एजेंट ने जांच अभियान के दौरान एक 37 वर्षीय महिला को गोली मारी थी, जिससे महिला की मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिका की फेडरल पुलिस के जवान की फाइल फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मिनियापोलिस में एक फेडरल अधिकारी ने वेनेजुएला से आए आप्रवासी को पैर में गोली मारी
  • पिछले हफ्ते इसी शहर में ICE एजेंट ने एक महिला को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था, जिससे तनाव बढ़ा है
  • होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने बताया कि अधिकारी पर तीन लोगों ने हमला किया था, इसलिए आत्मरक्षा में गोली चलाई गई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेडरल जवान ने बुधवार, 14 जनवरी को वेनेजुएला से आए एक आप्रवासी (इमिग्रेंट) को गोली मारकर घायल कर दिया है. यह घटना भी मिनियापोलिस में हुई जहां ठीक एक हफ्ते पहले यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के एक एजेंट ने जांच अभियान के दौरान एक 37 वर्षीय महिला को गोली मारी थी, जिससे महिला की मौत हो गई थी. इस बार फेडरल अधिकारियों ने कहा कि उसके जवान पर गिरफ्तारी की कोशिश के दौरान फावड़े से हमला किया गया और खुद को बचाने के लिए जवान ने व्यक्ति के पैर में गोली मार दी.

पिछले एक हफ्ते से मिनायापोलिस में ट्रंप के अधिकारियों और स्थानीय लोगों के बीच भारी तनाव की स्थिति है. ऐसे में बुधवार को संघीय अधिकारी और प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ गए. घटनास्थल के पास सड़क पर धुआं भर गया था क्योंकि गैस मास्क और हेलमेट पहने अधिकारियों के एक समूह ने भीड़ पर आंसू गैस दागे थे. जबकि प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप के जवानों पर बर्फ के गोले फेंके और नारे लगाए कि ये हमारी सड़कें हैं.

होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (DHS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बयान में कहा कि संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने वेनेजुएला के आए एक व्यक्ति को रोका जो अवैध रूप से अमेरिका में था. DHS ने कहा कि व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, वह एक खड़ी कार से टकरा गया. DHS के अनुसार, जब अधिकारी उस व्यक्ति तक पहुंचा तो पास के अपार्टमेंट से दो अन्य लोग निकले और तीनों ने अधिकारी पर हमला करना शुरू कर दिया.

DHS ने कहा, "अपनी जान और सुरक्षा के डर से, क्योंकि उस पर तीन व्यक्तियों ने घात लगाकर हमला किया था, अधिकारी ने अपनी जान बचाने के लिए सेल्फडिफेंस में गोली चलाई." इसमें कहा गया है कि अपार्टमेंट से बाहर आए दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. गोलीबारी उस स्थान से लगभग 7.2 किलोमीटर उत्तर में हुई है, जहां ठीक एक हफ्ते पहले रेनी निकोल गुड को मारा गया था.

यह भी पढ़ें: VIDEO: कार आगे बढ़ाते ही एजेंट ने दाग दी 3 गोली, अमेरिकी महिला की मौत, ट्रंप के एजेंट के कारनामे पर बवाल

Featured Video Of The Day
माघ मेले में ‘पुष्पा अवतार’ में आया शख्स, हाथ में 'रिवॉल्वर' लेकर बोला- झ़केगा नहीं, देखें VIDEO
Topics mentioned in this article